Next Story
Newszop

छत्तीसगढ़ : तीन लाख के इनामी समेत छह नक्सली गिरफ्तार

Send Push

विस्फाेटक सामग्री बरामद

सुकमा, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत डीआरजी. कोंन्टा व थाना भेज्जी का बल एवं 218 बटालियन के.रि.पु. बल की ‘‘बी’’+‘‘जी’’ एवं यंग प्लाटून की संयुक्त पुलिस पार्टी दो भागों में विभक्त होकर ग्राम नीलामड़गू एवं ग्राम पीलावाया की ओर नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुई थी।

अभियान के दौरान ग्राम पीलावाया से तीन लाख के ईनामी दाे नक्सली एवं ग्राम एटेगट्टा से विस्फाेटक के साथ 4 नक्सलियाें काे गिरफ्तार क‍िया गया। कार्यवाही के उपरांत गिरफ्तार सभी 6 नक्सलियाें काे आज गुरूवार काे न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कर दिया गया है। इस कार्यवाही में डी.आर.जी. सुकमा, जिला पुलिस बल थाना कोन्टा-भेज्जी एवं 218 बटालियन केरिपु. बल की ‘‘बी+जी’’ व यंग प्लाटून तथा 219 बटालियन के आसूचना शाखा का योगदान रहा।

पुलिस के अनुसार, अभियान के दौरान ग्राम पीलावाया में घेराबंदी कर दाे नक्सली 1. कुंजाम मुका पिता स्व. कुंजाम जोगा निवासी-ग्राम पीलावाया थाना कोन्टा (कोन्टा एरिया कमेटी अंतर्गत मेहता आर.पी.जनताना सरकार अध्यक्ष, ईनामी 1 लाख रूपये) 2. माड़वी मुया पिता माड़वी केशा निवासी-पीलावाया थाना भेज्जी (कोन्टा एरिया कमेटी अंतर्गत मेहता आर.पी.सी. मिलिशिया कमाण्डर, ईनामी 2 लाख रूपये) के विरूद्ध थाना कोन्टा में पूर्व से अपराध क्रमांक 37/2023 धारा 147, 148, 149, 307, 71-ग भा.द.वि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का मामला जिसमें विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केन्द्र बण्डा में चुनाव ड्यूटी में लगे सुरक्षा बलों के उपर फायरिंग करने की घटना में संलिप्त होना पाया गया। इसी प्रकार नक्सली आरोपित माड़वी माड़वी मुया पिता माड़वी केशा उ निवासी-पीलावाया थाना भेज्जी के विरूद्ध थाना कोन्टा में अपराध क्रमांक 28/2024 धारा 191(2), 191(3), 190, 140(1), 103(1), 115(2), 351(3) भा.न्याय संहिता, 25, 27 आर्म्स एक्ट 08 (3), (5) छ0ग0 विशेष जन सुरक्षा अधिनियम के मामले में ग्राम गंगराजपाड़ निवासी आम नागरिक ताती बुधरा की हत्या की घटना में संलिप्त होना पाया गया। दोनों नक्सली आरोपित गिरफ्तारी के भय से विगत कई दिनों से फरार थे जिनकी लम्बे समय से पुलिस तलाश कर रही थी।

इसी प्रकार मुखबीर से सूचना मिली थी कि 4 संदिग्ध व्यक्ति इन्जरम से भेज्जी मुख्य मार्ग पर विगत 2 दिनों से लगातार किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए रैकी कर रहे हैं। उक्त सूचना के आधार पर थाना कोन्टा एवं थाना भेज्जी की संयुक्त पुलिस पार्टी द्वारा ग्राम एटेगट्टा एवं गोरखा के बीच 4 संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ करने पर अपना नाम 1. माड़वी सुक्का पिता कोसा निवासी-वीराभट्टी थाना भेज्जी (जनताना सरकार सदस्य) 2. सोड़ी चन्दरू पिता सोड़ी पोज्जा निवासी वीराभट्टी थाना भेज्जी (जनताना सरकार सदस्य), 3. मुचाकी लखमा पिता मुचाकी हड़मा निवासी-नीलामड़गू थाना भेज्जी (डी.ए.के.एम.एस.सदस्य), 4. सोड़ी देवा पिता सिंगा निवासी-नीलामड़गू थाना भेज्जी (जनताना सरकार सदस्य) का होना बताया गया। विगत 2 दिनों से क्षेत्र में लगातार उपस्थित रहने के सम्बंध में पूछ-ताछ करने पर कोन्टा एरिया कमेटी का सक्रिय सदस्य होना तथा पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से कोत्ताचेरू व गोरखा के बीच जंगल में 1 नग बम व विस्फोटक साम्रगी छुपाकर रखना तथा क्षेत्र में बढ़ते पुलिस गश्त के कारण आई.ई.डी. प्लांट नहीं कर पाना बताया गया। चारों नक्सली आरोपिताें की निशान देही पर कोत्ताचेरू व गोरखा के बीच जंगल से आरोपिताें की निशानदेही पर 1 टिफिन बम वजनी 3 किग्रा, 7 मीटर कोर्डेक्स वायर, 15 मीटर बिजली का वायर, 5 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद किया गया उक्त कृत्य विधि पाये जाने से थाना भेज्जी में अपराध क्रमांक 02/2025 धारा 4 (क) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Loving Newspoint? Download the app now