राजगढ़, 1 मई . राष्ट्रीय राजमार्ग- 52 स्थित ग्राम बीलखेड़ा गांव के समीप बने स्पीडब्रेकर पर गुरुवार दोपहर बाइक पर पीछे बैठी 28 वर्षीय महिला और उसका तीन साल का बच्चा सड़क पर गिर गया, हादसे में महिला को सिर में गंभीर चोटें लगी साथ ही बच्चा भी चोटिल हो गया. बाइक चालक पति उन्हें राहगीरों की मदद से निजी अस्पताल ब्यावरा लेकर पहुंचा, जहां से गंभीर हालत में महिला को रेफर किया गया. पुलिस ने मामले में जांच शुरु की.
पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित ग्राम बीलखेड़ा जोड़ के समीप बने स्पीडब्रेकर पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई, हादसे में बाइक पर पीछे बैठी जयश्री राधे (28) पत्नी अवधनारायण निवासी बेरवास थाना जामनेर और उसका तीन साल का बच्चा सड़क पर गिर गया, जिसमें महिला को सिर में गंभीर चोटें लगी, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया. बताया गया है कि ग्राम लखनवासपुरा में आयोजित शादी में शामिल होकर महिला अपने पति अवधनारायण के साथ मायके ग्राम बबलपुरा जा रही थी तभी बीलखेड़ा जोड़ के समीप हादसे का शिकार हो गई. पुलिस ने मामले में जांच शुरु की.
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
बालो की ग्रोथ कई गुना बढ़ा देगा ये होम मेड तेल 〥
पेट के A to Z सभी रोगो का बेहद आसान उपाय, आजमा कर देखे 〥
आखातीज पर शादी से पहले नाबालिग दुल्हन घर से भागी, बारात बैरंग लौटी
भारतीय रेल के लिए डिजाइन करें डिजिटल क्लॉक, पाएं 5 लाख रुपये का इनाम
परंपरागत मौसम के पूर्वानुमानों के तहत प्रकृति ने दिए अच्छे जमाने के संकेत