लोहरदगा, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) ।राज्य संपोषित योजना से बनने वाले मदरसा चौक से लेकर ऐडादोन तक सड़क मजबूतीकरण कार्य के संवेदक से पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के नाम पर लेवी लेने पहुंचे दो उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को लोहरदगा जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से नगद 15 हजार रुपए, एक बाइक एवं दो मोबाइल जब्त किया गया है। कुड़ू थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में किस्को अंचल के एसडीपीओ वेदांत शंकर ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य के संवेदक से पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के नाम पर लेवी की मांग की जा रही थी। सड़क निर्माण कार्य के एक कर्मी से लगातार लेवी के रूप में पांच लाख रुपए की मांग की जा रही थी नहीं देने पर मशीनो में आग लगाने और जान माल का नुकसान करने की धमकी दी जा रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो आरोपित मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के दुल्ली गांव निवासी रूपेश मुंडा और चान्हो थाना क्षेत्र के चामा रमदगा गांव निवासी भरत कुमार साहू कुड़ू चान्हो थाना की सीमा पर स्थित मदरसा चौक पहुंचे। पुलिस को देखते ही दोनों आरोपित तेजी से बाइक लेकर भागने लगे। पुलिस ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया। तलाशी के क्रम में आरोपितों के पास से नगद 15 हजार रुपए, दो मोबाइल फोन और लेवी वसुलने में इस्तेमाल होने वाली बाइक जब्त की गई। एसडीपीओ ने बताया कि जिले को अपराध और उग्रवाद मुक्त करने को लेकर लगातार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस का अभियान जारी है। थाना क्षेत्र में उग्रवादियों को सरंक्षण और शरण देने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि लेवी वसुलने के पीछे और किन – किन उग्रवादियों का हाथ है। पुलिस ने दोनों को लोहरदगा जेल भेज दिया है। पुलिस शिकंजे में फंसे एक आरोपित रूपेश मुंडा का पुर्व से अपराधिक इतिहास रहा है। रूपेश मुंडा रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज थाना में हत्या, अपहरण, आर्म्स एक्ट एवं लेवी को लेकर धमकाने तथा आगजनी का मामला दर्ज है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर
You may also like
उदित राज का दावा, 'जदयू की सीटें कम करना चाहते हैं चिराग पासवान'
चिराग का इशारा कहीं और, निगाहें कहीं और, बिहार की कानून व्यवस्था बेहतर : भीम सिंह चंद्रवंशी
मथुरा: स्वर्ण-रजत हिंडोले में विराजमान होकर बांकेबिहारी ने दिए भक्तों को दर्शन
मनसा देवी भगदड़ : उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन का करंट की अफवाह से इनकार, सीएम धामी ने दिया जांच का आदेश
रज़िया सुल्तान: सौतेले भाई का तख़्तापलट कर जब दिल्ली की पहली मुस्लिम महिला शासक बनीं - विवेचना