जयपुर, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान में मानसून की सक्रियता लगातार बनी हुई है। रविवार को भी राज्य के 29 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार भरतपुर, जयपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में मध्यम से तेज बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है।
शनिवार को सवाई माधोपुर, टोंक, सीकर, नागौर, जयपुर, अजमेर सहित कई जिलों में 2 से 9 इंच तक बारिश दर्ज की गई। बारिश से जुड़ी घटनाओं में मां-बेटे सहित चार लोगों की जान चली गई। सवाई माधोपुर में भारी बारिश से शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया, यहां तक कि जिला कलेक्ट्रेट परिसर भी पानी में डूब गया। सीकर में विधायक के आवास में पानी घुसने की खबर है। पिछले 24 घंटों में सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में सबसे अधिक 214 मिमी बारिश दर्ज की गई। जिले के अन्य क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश हुई। बौंली में 130 मिमी, सवाई माधोपुर शहर में 124 मिमी, मित्रपुरा में 50 मिमी और खंडार व मलारना डूंगर में 44 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। चौथ का बरवाड़ा में कई इलाके जलमग्न हो गए हैं।
पूर्वी राजस्थान में जारी भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। कोटा बैराज और कालीसिंध बांध से पानी छोड़ा गया है, वहीं बीसलपुर बांध का जलस्तर भी बढ़कर 313.74 आरएल मीटर तक पहुंच गया है। इस वर्ष मानसून सीजन में राजस्थान में अब तक सामान्य से 137 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। 1 जून से 4 जुलाई तक राज्य में 167.1 मिमी बारिश हुई, जबकि इस अवधि में औसतन केवल 70.5 मिमी वर्षा होती है।
मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर के अनुसार राज्य के पश्चिमी जिलों में बारिश नहीं होने से गर्मी ने जोर पकड़ लिया है। शनिवार को गंगानगर में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीकानेर में पारा 40, हनुमानगढ़ में 39, जैसलमेर में 38.9 और फलोदी में 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भी राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
You may also like
रॉयटर्स के एक्स अकाउंट पर भारत में रोक, सोशल मीडिया पर क्या कह रहे लोग
'पंचायत' की सादगी ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है : संविका
शिया समुदाय ने इमाम हुसैन की शहादत में निकाला मातमी जुलूस
पूर्व केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक संगठन की संगोष्ठी आयोजित
झालावाड़ से जयपुर में 18 लाख की मादक पदार्थ की सप्लाई करने आया तस्कर गिरफ्तार