भोपाल, 20 अप्रैल . राजधानी भोपाल में 14 वर्षीय किशोरी द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मां की डांट से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया है. हालांकि मौके से कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना गांधी नगर इलाके की है. यहां विकास नगर में रहने वाली रुपाली सोनी (14) पुत्री शंकर सोनी ने इसी साल दसवीं कक्षा की परीक्षा दी थी. रुपाली परिवार की इकलौती बेटी थी. बताया गया कि वह फोन पर अधिक समय बिताती थी, जिसे लेकर मां उसे अक्सर डांट दिया करती थी. शुक्रवार दोपहर को भी मां ने उसे डांटा था. मृतका के फूफा श्याम कुमार सोनी ने बताया कि मां की फटकार से नाराज होकर भतीजी ने घर में रखी चूहामार दवा खा ली थी. उसे उल्टियां करता देख पिता और मां उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे. जहां आज रविवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि परिजनों के डिटेल बयान अभी दर्ज नहीं किए जा सके हैं. लड़की के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. लिहाजा आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. मामले की जांच की जा रही है. रविवार की दोपहर को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 17 साल के बल्लेबाज ने किया डेब्यू, मुंबई इंडियंस ने पहले चुनी गेंदबाजी
बंगाल हिंसा पर मंत्री नितिन अग्रवाल का बयान, 'डंडे की भाषा वालों को डंडे से ही समझाना चाहिए'
कश्मीर में 'ग्राउंड जीरो' की स्क्रीनिंग पर फिल्म के निर्देशक तेजस प्रभा ने कहा, 'जैसे एक चक्र पूरा हुआ'
मंगनी के बाद होने वाली बीवी को प्रेमी के साथ बिस्तर पर देखा, तो…….
सोने की कीमतों में भारी गिरावट, क्या है इसका असर और भविष्य की संभावनाएं?