हल्द्वानी, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत नाम वापसी की प्रक्रिया शुक्रवार शाम तक पूरी कर ली गई। ऐसे में हल्द्वानी विकास खंड में अब ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और जीडीसी सदस्य के 321 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है, जबकि अब 237 पदों के लिए 101 दावेदार मैदान में शेष रह गए हैं।
निर्वाचन अधिकारी दिनेश सिंह रावत ने बताया कि विकास खंड में ग्राम पंचायत सदस्य के 560 पदों में से 315 पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। शेष पर चुनाव होना है। इसी तरह ग्राम प्रधान के 60 पदों में से पांच पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है और 55 पदों के लिए मतदान होना है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र पंचायत सदस्य के 39 पदों में से एक पर ही निर्विरोध निर्वाचन हुआ है जबकि 38 पर्दों पर चुनाव होना है। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद 18 जुलाई को उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
ENG vs IND 2025: 'जोफ्रा आर्चर एक एक्स-फैक्टर खिलाड़ी हैं' – जो रूट ने की तेज गेंदबाज की सराहना
SENA देशों में अब ऋषभ पंत से बड़ा कोई नहीं! दमदार फिफ्टी के साथ की कर ली धोनी की बराबारी
तेज प्रताप को RJD से निकाले जाने के बाद क्या हसनपुर में मंद पड़ेगी 'लालटेन' या NDA का बढ़ेगा दबदबा?
कमर तक पानी, हाथों में छाता, पढ़ाई के लिए ऐसे जान जोखिम में डालते हैं ये छात्र, फिर भी मुस्कुराते हुए जाते हैं स्कूल
चीन को बड़ा झटका, हैदराबाद में रेअर अर्थ मैग्नेट का प्रोडक्शन शुरू करेगा भारत