जयपुर, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . उत्तर भारत से चल रही बर्फीली हवाओं ने Rajasthan में सर्दी का असर अचानक बढ़ा दिया है. राज्य के कई हिस्सों में तापमान में भारी गिरावट आ गई है. सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में पहुंच गया है.
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक आसमान साफ रहेगा, लेकिन सर्द हवाओं के चलते तापमान में दाे से तीन डिग्री की गिरावट संभव है.
पिछले 24 घंटों में सबसे कम तापमान सीकर जिले के फतेहपुर में 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जहां गुरुवार को पारे में 5.8 डिग्री की गिरावट आ गई. नागौर में न्यूनतम तापमान 9.4 और बीकानेर के पास लूणकरणसर में 8.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. सुबह के समय सीकर में हल्की धुंध भी छाई रही. गुरुवार को इस सीजन में पहली बार ऐसा हुआ जब प्रदेश के सभी शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे मापा गया. बाड़मेर में 18.2, जैसलमेर में 17.5, फलोदी में 18.2, जोधपुर में 13.7, बीकानेर और श्रीगंगानगर में 14.2, उदयपुर में 14, सीकर में 11, पिलानी में 11.6, जयपुर में 16.7, अजमेर में 13.7, कोटा में 17.8 और अलवर में 14.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.
उत्तर से आ रही ठंडी हवा का असर दिन में भी रहा. अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली. बाड़मेर में दिन का सबसे अधिक तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि अधिकांश शहरों जैसे अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा, टोंक, अलवर, सीकर, कोटा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और नागौर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा.
मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक सुबह और शाम की सर्दी में इजाफा हो सकता है.
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like

क्या दिल्ली एयरपोर्ट पर साइबर हमला हुआ है? जानिए सरकार ने क्या कहा

मिशन में जवानों के सामने कई कठिन मुश्किलें, हर वक्त इनसे रहता है जान का खतरा, ऐसे पूरा करते हैं ऑपरेशन

क्या है 'प्रॉप ट्रेडिंग' घोटाला? ट्रेडिंग के नाम पर ठगी का जाल! अब पूरे देश में 150 करोड़ रुपये तक डूबे!!

सावधान! कहीं आप तो दुल्हन नहीं खोज रहे... नकली रिश्तेदार और नकली लड़की, ऐसे लूटते थे लड़के वालों को

दिल्ली कोचिंग सेंटर केस: एलजी ने अग्निशमन विभाग के दो अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई को दी मंजूरी





