—समाज के विभिन्न संगठनों ने शहर के अलग—अलग इलाकों में निकाली शोभायात्रा, पहड़िया, रमरेपुर स्थित चित्रगुप्त मंदिर में हवन-पूजन
वाराणसी,23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर गुरुवार को काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ की नगरी में भगवान चित्रगुप्त की जयंती कायस्थ समाज के लोगों ने उल्लासपूर्ण माहौल में मनाई. समाज के लोगों ने घरों,सार्वजनिक स्थानों के साथ रमरेपुर पहड़िया स्थित भगवान चित्रगुप्त के मंदिर में मंत्रोंच्चार के बीच कलम-दवात की पूजा की. समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से सामूहिक कार्यक्रम के अलावा नगर के अलग—अलग हिस्सों में भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई. संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भजन संध्या का भी आयोजन किया गया. इसी क्रम में अखिल Indian कायस्थ विचार मंच की ओर से लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना की गई.
भगवान चित्रगुप्त की विधिवत पूजा अर्चना के बीच यज्ञ में आहुतियां डाली गई. इष्ट देव का स्मरण करते हुए ओम गणेशाय नमः मां लक्ष्मी दैव्यै नमः ओम नमः शिवाय, ओम चित्रगुप्ताय नमः आदि देवी.. देवताओं का नाम लिखकर अपनी मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना कर भगवान चित्रगुप्त की स्तुति एवं आरती की गई. समारोह में भगवान चित्रगुप्त महाराज के संदेशों को आत्मसात करते हुए निष्ठा, लगन, जागरूकता और प्रेम, बंधुत्व, भाईचारा के साथ अपने दायित्व और अधिकार का पालन करते हुए सर्वजन कल्याण की भावना से समाज एवं देश सेवा करने का सामूहिक संकल्प भी लिया गया.
समारोह की अध्यक्षता विचार मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता श्रीवास्तव, संचालन आयोजन समिति के सह संयोजक राजेश श्रीवास्तव आजाद और धन्यवाद ज्ञापन समिति के संयोजक अजय कुमार श्रीवास्तव ने किया. इसमें संरक्षक उदय कुमार श्रीवास्तव, काशी हिंदू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल कुमार श्रीवास्तव, एस. पी. श्रीवास्तव, तिलक राज कपूर, अरविंद किशोर राय, रत्नेश चंद्र वर्मा एडवोकेट, इंद्र सक्सेना, मधु श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, कृपा शंकर श्रीवास्तव एडवोकेट गौरी श्रीवास्तव, गोपाल प्रसाद एडवोकेट,जनकल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गंगा सहाय पांडेय आदि ने भी भागीदारी की.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like

दिल्ली में छठ पर्व पर सोमवार को सरकारी अवकाश रहेगा, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया ऐलान

AUS-W vs SA-W Match Prediction, ICC Women's World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका ! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी

Train Caught Fire: समस्तीपुर के सोनबर्षा के पास अमृतसर-पूर्णिया जनसेवा एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में भगदड़

उमेश यादव बर्थडे: भारतीय पिचों पर विदेशी पिचों से ज्यादा सफल तेज गेंदबाज

अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच संघर्ष में पाकिस्तानी तालिबान की क्या भूमिका है?





