रायपुर, 8 मई . रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को खमतराई थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीली सिरप का परिवहन करते एक अंतर्राज्यीय आरोपित सहित कुल तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है.
खमतराई पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को खमतराई थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीली सिरप का परिवहन करते एक अंतर्राज्यीय आरोपित सहित कुल तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपितों में रवि तमेर निवासी नीम डबरी खमतराई, राजेश पंचेश्वर निवासी धारावासी बालाघाट मध्यप्रदेश, विनय सिंह राजपूत निवासी मंगल बाजार गुढ़ियारी रायपुर शामिल है. आरोपितों के कब्जे से 2 दोपहिया वाहन, 120 नग प्रतिबंधित नशीली सिरप जब्त किया गया है. जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 95 हजार रुपये है. आरोपितों के विरूद्ध थाना खमतराई में नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है. उपरोक्त जानकारी आज गुरुवार को खमतराई पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई.
—————
/ गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like
India Attack On Pakistan : अगर पाकिस्तान ने हमला करने की कोशिश की तो…, विक्रम मिसरी ने क्या कहा?
कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया
फ्रिज के उड़ जाएंगे परखच्चे! सर्दियों में भूलकर भी न करें ये गलतियां; लेने के देने पड़ जाएंगे' ˠ
भाजपा नेताओं ने सीमावर्ती शरणार्थी शिविरों का दौरा किया
चोरों ने सेना के जवान के घर को बनाया निशाना, लाखों का सामान सहित नकदी चोरी