जैसलमेर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सीमा पार से किसी प्रकार की नापाक हरक़त न हो इसके साथ ही बीएसएफ के जवान, अधिकारी जो सीमा सुरक्षा ड्यूटी के कारण दीपावली के मौके पर घर नहीं जा पा रहे है वे अपने को इस त्यौहार के मौके पर अकेला महसूस न करें इसके लिए बीएसएफ हेडक्वार्टर में एडीजी लोजेस्टिक डी के बूरा, डीआईजी सेक्टर नार्थ जतिंदर सिंह बिंजी, 20 बटालियन के कमाण्डेन्ट नीरज शर्मा सहित अन्य अधिकारी सीमा पर तनोट माता मंदिर पहुंचे.
तनोट माता मंदिर परिसर में उन्होंने तनोट मातेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की व विजय स्तम्भ पर 1971 व 1965 के पाकिस्तान के साथ युद्धों में शहीद हुए सुरक्षा बलों के जवानों व अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.
उन्होंने तनोट में तैनात बीएसएफ जवानों व अधिकारियों को उन्होंने दीपावली की मिठाईयां भेंट कर उन्हें दीपावली की बधाइयां दी. बाद में वेद तनोट क्षेत्र से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बबलियान वाला बीओपी पर पहुंचे.
सीमा चौकी पर अधिकारियों द्वारा बीएसएफ जवानों को दीपावली की मिठाईयां दी गयी व उनके साथ दीपावली सेलिब्रेशन किया गया. एडीजे बूरा द्वारा जवानों की हौसला अफजाई की गई, बीओपी पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद वे जैसलमेर के लिए रवाना हो गए.
जैसलमेर पहुंचने पर वे 38 बटालियन के हेडक्वार्टर पहुंचे. यहां पर कमांडेंट राकेश पंवार सहित अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. एडीजी ने 38 बटालियन में भी बीएसएफ जवानों के साथ दीपावली त्यौहार मनाया व उन्हें मिठाई भेंट की व जवानों के साथ बड़े खाने में हिस्सा लिया.
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर
You may also like
New US Tariffs: चीन का दर्द बढ़ाने के लिए ट्रंप का 'कांटा' भारत को चुभेगा... यह चेतावनी कैसी?
रावलपिंडी टेस्ट: स्टब्स का अर्धशतक, दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान से पहली पारी के आधार पर 148 रन पीछे
आजाद हिंद सरकार की वर्षगांठ पर ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि
मतदान पूर्व और मतदान दिवस पर मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति द्वारा प्रिंट विज्ञापनों का पूर्व-प्रमाणन
सांसद सेवा केन्द्र में विभिन्न क्षेत्र के लोगों ने केन्द्रीय कानून मंत्री को दी दीपावली की शुभकामनाएं