प्रयागराज, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रेप मामले में आरोपित चंद्रभान सिंह की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। यह आदेश न्यायमूर्ति सलिल कुमार राय एवं न्यायमूर्ति संदीप जैन की खंडपीठ ने चंद्रभान सिंह की याचिका पर दिया है। आगरा के सिकंदरा थाने में गत 13 जून को याची के खिलाफ शादी का वादा कर रेप व अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया।
याची के वकील ने दलील दी कि एफआईआर में दिए गए बयान रेप के तहत अपराध नहीं बनाते हैं। एफआईआर में ऐसा कोई सबूत या बयान नहीं है जिससे यह साबित हो सके कि याची ने शिकायतकर्ता से शादी का वादा उसे पूरा न करने के इरादे से किया था। याची और शिकायतकर्ता के बीच संबंध खराब हो गए थे, जिसके कारण पीड़िता ने याची से शादी करने से इनकार कर दिया। यह भी तर्क दिया गया कि एफआईआर याची को परेशान करने और ब्लैकमेल करने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से दर्ज कराई गई है।कोर्ट ने मामले को विचार योग्य पाते हुए विपक्षियों को चार सप्ताह में याचिका पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने निर्देश दिया कि पुलिस रिपोर्ट प्रस्तुत होने तक याची को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like
राजस्थान में मानसून ने मचाया कहर! आज 29 जिलों के लिए फिर जारी हुआ रेड अलर्ट, भारी बारिश के बीच 4 की मौत
Elon Musk New Party: डोनाल्ड ट्रंप से नाराज एलन मस्क ने 'अमेरिका पार्टी' नाम से नया दल बनाने का एलान किया, लोगों की आजादी वापस करने की कही बात
बड़ी खबर LIVE: अमेरिका में एलन मस्क ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने का किया ऐलान, डोनाल्ड ट्रंप को देंगे टक्कर
विष्णु नागर का व्यंग्यः अडानी की तरह अंबानी बंधु भी सरकार के अपने, उनसे गैर की तरह बर्ताव नहीं किया जा सकता!
पार्टी और दारू ने बर्बाद कर दिया टैलेंटेड खिलाड़ी का करियर, जिसके आगे गिल-ईशान जैसे 10 खिलाड़ी भी हैं कम