भुवनेश्वर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
एशियाई अंडर-18 चैंपियन हिमांशु जाखड़ ने शुक्रवार को कलिंगा स्टेडियम में चल रही नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का 11 साल पुराना मीट रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस शानदार प्रदर्शन के साथ हिमांशु ने 2026 वर्ल्ड अंडर-20 चैंपियनशिप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया.
सऊदी अरब में अप्रैल में हुई एशियाई चैंपियनशिप में 67.57 मीटर का थ्रो कर स्वर्ण पदक जीतने वाले हिमांशु ने इस बार जबरदस्त सुधार दिखाते हुए पुरुष अंडर-18 क्वालिफिकेशन राउंड में 79.96 मीटर का थ्रो दर्ज किया. यह न केवल वर्ल्ड अंडर-20 क्वालिफिकेशन मार्क (68.50 मीटर) से कहीं बेहतर था, बल्कि नीरज चोपड़ा के 2014 में विजयवाड़ा में बनाए गए 76.50 मीटर के रिकॉर्ड से भी तीन मीटर अधिक रहा.
इसी प्रतियोगिता में मोहित चौधरी ने अंडर-20 पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ में 14:09.71 सेकंड का समय लेकर नया मीट रिकॉर्ड बनाया. वहीं ऐलिस विकल ने अंडर-16 लड़कियों की शॉट पुट क्वालिफिकेशन में 13.26 मीटर का थ्रो कर अलका सिंह के राष्ट्रीय रिकॉर्ड (13.10 मीटर) को पीछे छोड़ दिया.
यह प्रदर्शन देश के जूनियर एथलीटों के शानदार उभार का संकेत है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए नई उम्मीदें जगा रहे हैं.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
बिहार: बदलाव की जोर आजमाइश में तेजस्वी, सीट बंटवारे को लेकर अब तक उलझा गणित
दक्षिण भारत में बसे भगवान शिव के प्राचीन मंदिर, दर्शन मात्र से ही पूरी हो जाती है मुराद
हरलीन देओल को आउट कर किया अजीब इशारा... साउथ अफ्रीकी गेंदबाज को मिली बड़ी सजा, दोबारा नहीं करेगी गलती
OMG!! खूंखार बाघ ने लगाई 18 फीट की छलांग..बालकनी में जा बैठा, कैमरे में कैद हुआ नजारा
BCCI ने खत्म की बहस, बताया किस सीरीज के साथ अपना अंतिम वनडे मैच खेलेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा