जयपुर, 10 अक्टूबर. (Udaipur Kiran News) महानिदेशक पुलिस राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम और नशे की बढ़ती समस्या पर नियंत्रण के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) का गठन किया है. इस टास्क फोर्स से जुड़े सभी जवान प्रशिक्षण में सीखे कौशलों का उपयोग कर उम्मीदों को साकार करें.
डीजीपी शर्मा शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय सभागार में आयोजित एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई के साथ-साथ गंभीर अपराध भी है, जिससे अनेक परिवार प्रभावित हैं. टास्क फोर्स के जवानों को त्रिस्तरीय कार्य योजना के तहत नशे के प्रवेश बिंदुओं पर निगरानी रखनी होगी, वितरण तंत्र की पहचान करनी होगी और तकनीक का उपयोग करते हुए प्रभावी कार्रवाई करनी होगी.
डीजीपी ने नवनियुक्त जवानों से कहा कि वे फील्ड में स्थानीय पुलिस के साथ बेहतर संपर्क और समन्वय बनाकर काम करें. समाज की इस बड़ी समस्या के समाधान के लिए पूरे उत्साह और समर्पण से अपनी जिम्मेदारी निभाएं.
समापन कार्यक्रम में डीजीपी शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे फील्ड में पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करें. यूनिट के बेहतर प्रदर्शन के लिए यदि प्रशिक्षण, उपकरण या तकनीक की आवश्यकता महसूस हो तो सुझाव दें, मुख्यालय उनकी पूर्ति सुनिश्चित करेगा.
संवाद कर जाना, क्या नया सीखाडीजीपी शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों से बातचीत कर पूछा कि उन्होंने इस प्रशिक्षण में क्या नया सीखा है. प्रशिक्षणार्थियों ने बताया कि उन्हें पहली बार ड्रग्स के विभिन्न प्रकारों, युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति, नशे के स्रोतों और विदेशों से आ रही मादक पदार्थों के बारे में जानकारी मिली. डीजीपी ने कहा कि वे अन्य यूनिटों और देशभर की संबंधित संस्थाओं का दौरा कर उनके अनुभवों से सीखें.
इस अवसर पर एडीजी एटीएस वी.के. सिंह ने कहा कि एएनटीएफ की यह फाउंडर टीम भाग्यशाली है, जिसे अपने कौशल दिखाने का अवसर मिला है. उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण में जवानों को तकनीकी जानकारियाँ और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिए गए, जो जिला स्तर पर बेहद उपयोगी होंगे.
कार्यक्रम की शुरुआत में एएनटीएफ के आईजी विकास कुमार ने स्वागत उद्बोधन देते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत की. उन्होंने बताया कि मुख्यालय की स्थापना के साथ ही आरंभिक चरण में 9 चौकियां प्रारंभ की गई हैं. उन्होंने हाल ही में टीम द्वारा की गई उल्लेखनीय कार्यवाहियों की जानकारी भी साझा की.
कार्यक्रम के अंत में डीआईजी योगेश यादव ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नवनियुक्त जवान विभाग की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे. इस अवसर पर डीजीपी के प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर डीआईजी कुंवर राष्ट्रदीप सहित एएनटीएफ के अधिकारी और प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे.
You may also like
अफगान विदेश मंत्री मुत्ताकी का भारत दौरा: झंडे पर विवाद और महिला पत्रकारों की अनुपस्थिति
धूमधाम से मनाया गया करवाचौथ का व्रत सुहागिनों ने अपने पतियों की लंबी आयु के लिए के रखा निर्जला व्रत
सौरभ भारद्वाज की पटाखों पर पत्रकार वार्ता राजनीतिक कुंठा का प्रमाण: सचदेवा
त्रिपुरा : अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए 23 अक्टूबर को राज्यव्यापी बंदी, टिपरा मोथा का आह्वान
1600 करोड़ की 'स्वच्छ ओडिशा' योजना को मंजूरी, शहरी स्वच्छता को मिलेगा बढ़ावा