Next Story
Newszop

कोरिडोर में चुपचाप खोला गया उप्र विंध्यधाम तीर्थ विकास परिषद का दफ्तर, पंडा समाज भौचक

Send Push

image

image

– बिना जानकारी के हुई बड़ी पहल, चर्चाओं का बाजार गर्म

मीरजापुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । विंध्याचल धाम के बहुप्रतीक्षित कोरिडोर परिसर में उत्तर प्रदेश विन्ध्य धाम तीर्थ विकास परिषद का कार्यालय चुपचाप स्थापित कर दिया गया। इस खबर के फैलते ही स्थानीयों के बीच खलबली मच गई और चाय की दुकानों से लेकर मंदिर परिसर तक सिर्फ इसी बात की चर्चा होने लगी।

जिला प्रशासन की ओर से कोरिडोर परिसर के द्वितीय तल पर कक्ष संख्या 40 के बाहर जब तीर्थ विकास परिषद की होर्डिंग लगाई गई, तो क्षेत्रवासियों को जैसे एक गुप्त रहस्य की भनक लग गई हो। हैरानी की बात यह रही कि पंडा समाज को इस पूरे घटनाक्रम की कोई जानकारी तक नहीं दी गई।

न प्रशासन की सूचना, न पंडा समाज की सहमति

पंडा समाज, जो सदियों से यहां की धार्मिक परंपराओं का निर्वाह करता आया है, खुद को इस निर्णय से पूरी तरह अलग-थलग महसूस कर रहा है। पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने हैरत जताते हुए कहा, यह हम सबके लिए चौंकाने वाला है। न कोई चर्चा हुई, न कोई सूचना।’

वहीं नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने भी कहा कि इस विषय में हमें कोई जानकारी नहीं है। हम जल्द ही प्रशासन से बात करेंगे।

चर्चाओं में गर्म हुआ कोरिडोर

विंध्य धाम को आधुनिक तीर्थस्थल बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम हो सकता है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना पारदर्शिता और सहयोग के कोई भी विकास टिकाऊ नहीं होता।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now