फरीदाबाद, 25 अप्रैल . मोटरसाइकिल जबरन छीनकर आग लगाने वाले युवक को पुलिस थाना सेक्टर-58 की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस चौकी सिकरौना में बैसल खान निवासी बीजोपुर, फरीदाबाद ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 24 अप्रैल की शाम काम से वापिस आ रहा था तभी रास्ते में भनकपुर के पास पहुंचा तो एक व्यक्ति ने उसकी मोटरसाईकिल को रूकवाया और उसके साथ गाली गलौच किया और उसे जान से मारने की धमकी देकर आगे छोडने के लिए बोला. जिसके बाद जाट चौक पर पहुंचने पर आरोपी उसकी मोटरसाईकिल छीन कर ले गया. जब वह शिकायत देकर जाट चौक पर वापिस आया तो उसने देखा कि उसकी मोटरसाईकिल में आग लगी हुई थी. जिसकी शिकायत पर पुलिस थाना सेक्टर-58 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया. पुलिस चौकी सिकरौना की टीम ने आरोपी पुष्पेंद्र वासी भनकपुर को गिरफ्तार किया है. पुछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है, जब शिकायतकर्ता ने आरोपी को उसके बताये हुये स्थान पर छोडने से मना किया तो उसने शिकायतकर्ता की मोटरसाईकिल छीन ली और जब उसने चलाने की कोशिश की तो उससे बाईक नही चल पाई और वहीं गिर गई. फिर उसने मोटरसाईकिल में आग लगा दी. पूछताछ के बाद आरोपी को शुक्रवार अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
/ -मनोज तोमर
You may also like
सुनने की क्षमता कमजोर होने पर आजमाएं ये घरेलू उपचार, बहरापन हो जाएगा दूर ⤙
लड़की को गोद में उठाकर KISS करने लगा लड़का. ऊपर से आई आवाज फिर जो हुआ. VIDEO देखकर मजा आ जाएगा ⤙
ससुर को भा गई बहू, बेटे से पहले पिता ने मना ली सुहागरात, युवक के अरमान रह गए अधूरे ⤙
देर आये दुरुस्त आये अब इन 5 राशियों का शुरू हो रहा भाग्यशाली समय कभी भी लग सकती हैं लॉटरी
चीन में दुल्हन को सास से मिला अनोखा सरप्राइज, सोशल मीडिया पर वायरल