झाड़ग्राम, 6 अक्तूबर (Udaipur Kiran News) — West Bengal के झाड़ग्राम जिले के सांकराइल ब्लॉक में सामने आए बहुचर्चित जमीन जालसाजी मामले में पुलिस ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लगातार विशेष अभियान चलाकर जुगिशोल गांव से अनिल महतो और बाकड़ा गांव से रुद्रनारायण महतो को हिरासत में लिया. sunday को दोनों को झाड़ग्राम अदालत में पेश किया गया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये दोनों आरोपित लंबे समय से जमीन फर्जीवाड़ा गिरोह से जुड़े हुए थे. आरोप है कि इन्होंने फर्जी कागजात तैयार करवाकर बड़ी मात्रा में जमीन की रजिस्ट्री करवाई और बेचने में सक्रिय भूमिका निभाई. इससे पहले इसी मामले में पांच अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
पहले गिरफ्तार आरोपितों में शामिल हैं , खड़गपुर के गोकुलपुर इलाके से गिरोह का सरगना सुजीत कुंगर, उसका सहयोगी सौरव महतो,
चिराकुटी गांव का शुकरंजन महतो, झाड़ग्राम शहर के बाछुड़डोबा इलाके का देबांशु पहाड़ी, और फर्जी दस्तावेजों का मुख्य कारिगर संजय दास, जिसे पुलिस ने बांकुड़ा जिले से पकड़ा था. संजय का घर केशियाड़ी ब्लॉक के छेबदा गांव में है.
जांच में सामने आया है कि गिरोह ने सांकराइल ब्लॉक के बाकड़ा क्षेत्र में करीब 125 परिवारों की लगभग 400 एकड़ जमीन को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दूसरों के नाम रजिस्ट्री करा दिया था. यह घोटाला लंबे समय से चल रहा था.
घटना के खुलासे के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला रजिस्ट्रार कार्यालय और जिला शासक (डीएम) के दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों की मांग है कि जिन परिवारों की जमीनें फर्जी तरीके से हड़पी गईं, उन्हें तत्काल वापस दिलाई जाए और दोषियों को सख्त सजा दी जाए.
जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि कानूनी कार्रवाई जारी है और इस मामले में कुछ प्रभावशाली लोगों के नाम भी सामने आने की संभावना है. पुलिस ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
झारखंड में भी कोल्ड्रेफ, रेपीफ्रेश और रिलाइफ कफ सिरप पर लगा प्रतिबंध
आजसू ने किया केंद्रीय समिति की घोषणा, ज्ञान सिन्हा बने पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता
एक से चार करोड़ रुपए तक में` बिकता है ये दो मुंहा सांप, यौनवर्धक दवाई बनाने में होता है इस्तेमाल
भारत के इन चहेते मसालों में छिपा` है कैंसर पैदा करने वाला ज़हर रोज़ खा रहे हैं और खुद मौत को बुला रहे हैं
उत्तर प्रदेश में पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पति की हत्या की साजिश रची