Next Story
Newszop

फरीदाबाद : घर के बाहर हवाई फायर करने वाले दो आरोपी दबोचे

Send Push

फरीदाबाद, 28 अप्रैल . घर के बाहर हवाई फायर करने वाले दो आरोपियों को अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता ने साेमवार काे बताया कि जसाना निवासी राेहित ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि 26 अप्रैल की रात को उसके घर के गेट के सामने एक गाडी आई, जिसमें बैठे अज्ञात व्यक्ति ने दो हवाई फायर किए गये. जिसकी आवाज सुनकर कर जब वो बाहर गये तब तक आरोपी वहां से गाडी लेकर चले गये थे. जिसकी शिकायत पर पुलिस थाना तिगांव में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया. मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने आरोपी सुमित व रोबिन वासी गौतमबुद्ध नगर उ.प्र. को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पुछताछ में सामने आया कि उनका व शिकायतकर्ता का करीब दो महीने पहले उत्तर प्रदेश में किसी शादी के दौरान झगडा हुआ था. 26 अप्रैल को अभी आरोपी अपने साथियों के साथ गांव साहबाद में एक लगन कार्यक्रम में आये हुए थे. इनको पता चला के दो महीने पहले जिसके साथ इनका झगडा हुआ था उसका घर यही पास में ही है, उस पर दबदबा बनाने के लिए आरोपीगण शिकायतकर्ता के घर के बाहर गाड़ी में गए और दो हवाई फायर कर भाग गये. पुछताछ के आरोपियों को अदालत में पेशकर कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा.

/ -मनोज तोमर

Loving Newspoint? Download the app now