-‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत हुआ 1000 से अधिक पौधरोपण
देहरादून, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कार्बेट नेशनल पार्क में जंगल सफारी के दौरान वन्यजीवन की अद्भुत और रोमांचकारी झलक का अनुभव किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह अनुभव केवल प्रकृति की सुंदरता को देखने का नहीं, बल्कि जैव विविधता और प्रकृति की अनमोल विरासत से जुड़ने का अवसर भी है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप जंगल सफारी पर्यटन को आज एक नई पहचान मिली है। देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड आ रहे हैं, जिससे राज्य की पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों के लिए स्वरोजगार और आजीविका के नए द्वार भी खुले हैं।
इस अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत वन विभाग, स्थानीय समुदाय और पर्यावरण प्रेमियों के सहयोग से 1000 से अधिक पौधों का सामूहिक रोपण किया गया। यह महज एक पौधरोपण नहीं, बल्कि मातृत्व और प्रकृति के प्रति सम्मान का भावपूर्ण प्रतीक है।
मुख्यमंत्री ने वन विभाग की टीम से भी भेंट की और उनके द्वारा वनों व वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने विभाग की प्रतिबद्धता और समर्पण को राज्य की हरियाली और जैव विविधता के संरक्षण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
Work Hour- दुनिया के इन देशों में बहुत कम हैं काम करने के घंटे, जानिए इनके बारे में
Weather Update- राजस्थान के इन जिलों में होगी आने वाले दिनों में बारिश, जानिए पूरी डिटेल्स
Rajasthan weather update: आज इतने जिलों के लिए जारी हुआ है बारिश का अलर्ट, कल से ऐसा रहेगा मौसम
सबल राजस्थान की ओर एक और कदम! CM भजनलाल शर्मा कल बीकानेर में, गुसाईंसर बड़ा में ग्रामीणों से करेंगे बातचीत
एएफसी कप क्वालीफिकेशन पर भारतीय महिला टीम को ₹42.75 लाख का इनाम