अनूपपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के नगर पारिषद डोला क्षेत्र में गुरुवार को रिहायशी क्षेत्र में भालू के घूमने का वीडियो सामने आया है। इससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
ज्ञात हो कि अनूपपुर जिला छत्तीसगढ़ से सटे होने के कारण सीमावर्ती क्षेत्र में जंगली जानवरों का आवागमन लगातार जारी है। डोला क्षेत्र के कई वार्डों में भालू अक्सर घरों के भीतर घुस जाते हैं। एक महीने पहले भी एक भालू ने घर में घुसकर खाद्य सामान को नुकसान पहुंचाया था।
गस्ती दल भालू की कर रहा निगरानी
कोतमा रेंजर हरीश कुमार तिवारी ने बताया कि नगर पारिषद डोला के पास छत्तीसगढ़ की सीमा पर केरहा धाम स्थित है। भालू वहां भंडारा के दौरान पूड़ी खाने आते हैं। डोला नगर पालिका केरहा धाम से सटी होने के कारण भालू का विचरण इस क्षेत्र में होता है। वन विभाग का गस्ती दल भालू पर निगरानी रख रहा है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के उचित इंतजाम करने की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
ग्राम चौकीदार व प्रहरी के मानदेय में एक हजार रुपए की होगी वृद्धि : मुख्यमंत्री
स्वतंत्रता दिवस पर सरकार की जनता को सौगात नहीं, पुराने संस्थान शिफ्ट करना गलत: जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री ने हिम भोग गेहूं का आटा, दलिया और हल्दी उत्पादों को किया लॉन्च
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना सराहनीय कदम : जयराम ठाकुर
कांगड़ा में पंजाब के श्रद्धालुओं का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत, 25 घायल