अजमेर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के कुलगुरु (कुलपति) पद का कार्यभार बुधवार को प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल ने विधिवत रूप से ग्रहण किया। विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचने के बाद उन्होंने पहले पूजा-अर्चना एवं प्रार्थना की, तत्पश्चात कुलगुरु की कुर्सी संभाली। उनके आगमन पर विश्वविद्यालय परिवार द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्रो. अग्रवाल ने प्रो. कैलाश सोडाणी का स्थान लिया है, जो अब तक कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे।
रजिस्ट्रार प्रिया भार्गव ने बताया कि सर्च कमेटी की अनुशंसा और राज्य सरकार से परामर्श के पश्चात राज्यपाल द्वारा प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल को कार्यभार ग्रहण की तिथि से तीन वर्ष अथवा 70 वर्ष की आयु, इनमें से जो पहले हो, तक के लिए कुलगुरु नियुक्त किया गया है।
राजस्थान मूल निवासी प्रो. अग्रवाल वर्तमान में गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय, गांधीनगर में तुलनात्मक साहित्य एवं अनुवाद अध्ययन विभाग में कार्यरत थे। उन्होंने अब तक 37 पुस्तकों का लेखन व संपादन किया है। बीकानेर निवासी प्रो. अग्रवाल अंग्रेजी और तुलनात्मक साहित्य के वरिष्ठ विद्वान हैं और 36 वर्षों का शिक्षण अनुभव रखते हैं। वे लखनऊ सीयूआर के योजना बोर्ड में यूजीसी द्वारा नामित सदस्य, गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा एवं चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट में राज्यपाल नामित सदस्य के रूप में भी योगदान दे चुके हैं।
पदभार ग्रहण के पश्चात मीडिया से बातचीत में प्रो. अग्रवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या में कमी एक गंभीर चुनौती है। विद्यार्थी आज प्रवेश से पहले प्लेसमेंट की संभावनाओं को प्राथमिकता देते हैं, ऐसे में एमडीएसयू में भी इस दिशा में ठोस प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध 280 महाविद्यालयों के साथ संवाद स्थापित कर विद्यार्थियों के हित में अधिक से अधिक व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए एक व्यापक रोडमैप तैयार किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
You may also like
Petrol Diesel Price: जाने आज राजस्थान में क्या भाव हैं पेट्रोल और डीजल का, लेना हैं तो पहले जान ले कीमतें
दो दिनों की यात्रा पर लंदन पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, स्वागत में उमड़े लोग, एफटीए पर होंगे हस्ताक्षर
Good News: राजस्थान में बुलेट ट्रेन की तैयारियां शुरू, यहां तैयार हो रहा देश का सबसे एडवांस और हाई स्पीड टेस्ट ट्रैक
राजस्थान के शीतला माता मंदिर के अद्भुत रहस्य
ऋषभ पंत को लगी चोट, 'बग्गी' में लाना पड़ा मैदान से बाहर, कितनी मुश्किल में टीम इंडिया