मॉस्को, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । रूस ने टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर वॉयस कॉल सेवाओं को आंशिक रूप से सीमित कर दिया है। डिजिटल विकास मंत्रालय के अनुसार, इन विदेशी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स पर धोखाधड़ी और आतंकवाद से जुड़े मामलों में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ जानकारी साझा न करने का आरोप है।
रूसी संचार नियामक रोसकोमनादज़ोर ने कहा कि अपराधियों की गतिविधियों को रोकने के लिए इन प्लेटफॉर्म्स की कॉल सेवाओं पर रोक लगाई गई है, हालांकि बाकी सुविधाएं प्रभावित नहीं होंगी। मंत्रालय का कहना है कि यदि प्लेटफॉर्म रूसी कानून का पालन करें, तो यह पाबंदी हटा दी जाएगी। इसमें रूस में कानूनी इकाई स्थापित करना, सभी स्थानीय कानूनों का पालन करना और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग करना शामिल है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, 11 अगस्त से टेलीग्राम पर कॉल सेवाएं लगभग ठप हैं, जबकि व्हाट्सएप कॉल में आवाज रुक-रुक कर आ रही है और अजीब ‘बज़िंग’ सुनाई दे रही है।
रूसी समाचार पत्र आरबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक टेलीग्राम ने कहा है कि वह हिंसा और धोखाधड़ी से जुड़े संदेशों को रोकने के लिए एआई टूल्स के जरिए रोजाना लाखों हानिकारक संदेश हटा रहा है। उसके बावजूद इस प्रकार की रोक सही नहीं कहा जा सकता। वहीं, व्हाट्सएप मालिक मेटा की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
राजिनीकांत की फिल्म 'कुली' ने खोले नए रिकॉर्ड, पहले वीकेंड में 183 करोड़ की कमाई
Aaj ka Rashifal 14 August 2025 : राशिफल नौकरी, बिजनेस और लव लाइफ में होगा क्या खास, पढ़ें पूरी डिटेल
'तेहरान' फिल्म समीक्षा: धमाकेदार रोमांच, वैश्विक दांव और जॉन अब्राहम जैसा पहले कभी नहीं नजर आए
Aaj ka Love Rashifal 14 August 2025 : आज का लव राशिफल जानें आपकी राशि के लिए प्यार और रिश्तों का क्या है खास संदेश
Aaj ka Ank Rashifal 14 August 2025 : आज का अंक राशिफल किसका भाग्य चमकेगा और किसे चाहिए सतर्क रहना