– 73वें Punjabी दशहरा में शामिल हुए लोक निर्माण मंत्री, 75 फुट ऊँचे रावण के पुतले का हुआ दहन
जबलपुर, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने विजयादशमी को केवल परंपरा नहीं, बल्कि अन्याय पर न्याय की जीत का प्रतीक बताया है. उन्होंने कहा कि जबलपुर की सांस्कृतिक धरोहर में Punjabी दशहरा का विशेष स्थान है और इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना उनके लिये सौभाग्य की बात है.
मंत्री राकेश सिंह बुधवार शाम को Punjabी हिंदू एसोसिएशन द्वारा गौरीघाट स्थित आयुर्वेद कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित 73वें Punjabी दशहरा में बड़ी संख्या में उपस्थित शहरवासियों को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे. पारंपरिक स्वरूप में उत्साह और धूमधाम से मनाये गये Punjabी दशहरा में 75 फुट ऊँचे रावण और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन कर बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश दिया गया.
Punjabी दशहरा का शुभारंभ भगवान राम की आरती और शोभायात्रा से हुआ. इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, राज्य सभा सदस्य सुमित्रा वाल्मीकि, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, पूर्व विधायक विनय सक्सेना, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा तथा Punjabी हिन्दू एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश पाल मलिक सहित सभी पदाधिकारी मंच पर मौजूद थे. Punjabी दशहरा के आयोजन की शुरूआत में नृसिंह पीठाधीश्वर डॉ. स्वामी नृसिंहदेवाचार्य जी महाराज ने अपने आशीर्वचन दिये.
लोक निर्माण मंत्री सिंह ने कहा कि Punjabी दशहरा केवल एक पर्व नहीं है, बल्कि हमारी संस्कृति, हमारी परंपरा और सामाजिक एकता का प्रतीक भी है. इस आयोजन से हमें समाज में भाईचारे और मर्यादा के मूल्यों को आगे बढ़ाने का संदेश मिलता है. उन्होंने इस मौके पर जबलपुर को महानगर का स्वरूप देने के अपने प्रयासों का जिक्र करते हुये शहर को मिलने वाली विकास की बड़ी परियोजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जबलपुर में प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाई ओवर के निर्माण के बाद गौरीघाट में माँ नर्मदा के घाटों को सरयू की तर्ज पर विकसित करने की कार्ययोजना करीब-करीब तैयार है. उन्होंने कहा कि देशभर में नर्मदा तट पर यह पहली ऐसी परियोजना होगी जो इतनी भव्य और सुंदर होगी कि इसे दूर-दूर से लोग देखने आएंगे.
लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि जबलपुर में लगभग चार हजार करोड़ रुपये की लागत से बन रही 118 किलोमीटर लंबी देश की दूसरी सबसे बड़ी रिंग पर दो आइकॉनिक ब्रिज बन रहे हैं, ये पर्यटन को बढ़ावा देंगे. रिंग रोड के समीप दो लॉजिस्टिक पार्क भी बनेंगे. इसके साथ ही 15 हजार करोड़ रुपये की लागत से जबलपुर-भोपाल ग्रीन कॉरिडोर रोड तैयार किया जाएगा और 6.5 करोड़ रुपये की लागत से मदनमहल की पहाड़ी पर स्थित ठाकुरताल में वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू सेंटर कम जू बनाया जाएगा. उन्होंने जबलपुर को मिलने वाली दो केबल कार परियोजनाओं की जानकारी भी दी. सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले तीन वर्षों में जबलपुर महानगर का स्वरूप ले लेगा.
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू तथा पूर्व मंत्री तरूण भनोट ने अपने संबोधन में Punjabी दशहरा के एतिहासिक महत्व का उल्लेख किया तथा शहरवासियों को विजयादशमी पर्व की शुभमानाएं दी.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
पीकेएल-12 : आखिरी रेड में हरियाणा स्टीलर्स को फिर मिली करीबी हार, जयपुर पिंक पैंथर्स ने 1 प्वाइंट से दर्ज की रोमांचक जीत
कद्दू का जूस कभी पिया है क्या` आपने अगर नही तो आज ही पीजिये और जानिए इन बेहतरीन फायदों को
लेनी है कार की बढ़िया माइलेज तो` अपना ले ये टिप्स, क्लिक करके जाने पूरी खबर
संपत्ति की रजिस्ट्री करवाकर ही खुद को` मान बैठे हैं मालिक तो खा जाएंगे धोखा चाहिए होंगे ये 12 दस्तावेज
कंजूस पति की कहानी: दया और उदारता का पाठ