अगली ख़बर
Newszop

खाई में गिरी कार, दो की मौत

Send Push

कर्सियांग, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दार्जिलिंग से नक्सलबाड़ी आने के क्रम में एक वाहन Road Accident का शिकार हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए. मृतकों के नाम राजेश पासवान और सुमित सिन्हा है. वहीं, घायलों के नाम करण ठाकुर, तारक विश्वास और राज दास है. सभी नक्सलबाड़ी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, Saturday सुबह एक वाहन दार्जिलिंग से नक्सलबाड़ी की तरफ आ रही थी. तभी कर्सियांग के पंखाबाड़ी के तिनघूमती में ब्रेक फेल हो जाने से वाहन ने अपना नियंत्रण खो दिया. जिसके चलते वाहन सड़क से नीचे गिर गई और यह हादसा हुआ. दूसरी तरफ खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें