धर्मशाला, 01 जून .
कांगड़ा चम्बा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ राजीव भारद्वाज ने रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान स्थानीय दत्तात्रेय मंदिर में जनता की समस्याएं सुनी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक जनसेवक होने के नाते आपकी समस्याओं को सदन में उठाना मेरी जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा कि पहली बार का सांसद होने के नाते मुझे एक बार नहीं बल्कि बार बार आपकी समस्याओं को सदन मे उठाने का सौभग्य प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि एक वर्ष मे जब भी मुझे मौका मिला मैंने रेलमार्ग, पर्यटन एवं मंदिरों के रखरखाव इत्यादि जरूरी मुद्दों को सदन मे जोर शोर से उठाया है. भले ही इसके नतीजे देरी से आएंगे लेकिन इस पर सबंधित विभागों मे क्या रिएक्शन हुआ है.
इसके उपरांत सांसद नें अस्वस्थ चल रहे पूर्व विधायक चौधरी राम चंद भाटिया के घर जाकर उनका हाल चाल जाना. उन्होंने भाटिया की मांग पर सांसद निधि से अमतराड़ के वार्ड नंबर 3 में फुट ब्रिज बनाने तथा नगर परिषद के वार्ड नंबर 3 में समुदायक भवन के निर्माण का आश्वासन दिया.
सांसद नें पूर्व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रही सुशीला सैणी की मृत्यु हो जाने पर उनके निवास स्थान जा कर परिजनों से शोक व्यक्त किया. पूर्व विधायक अरुण कुमार कूका ने सांसद डॉ राजीव भारद्वाज द्वारा क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सदन मे बुखूबी उठाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया.
/ सतिंदर धलारिया
You may also like
हिमाचल प्रदेश में 22 जुलाई तक भारी बारिश का येलो-ऑरेंज अलर्ट, एक नेशनल हाईवे समेत 257 सड़कें ठप
तेलुगु सुपरस्टार रवि तेजा के पिता का निधन, 90 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
सड़क हादसे के बाद मारपीट करने वाला मुख्य आरोपित गिरफ्तार, भेजा गया रिमांड पर
जूट शिल्प को बनाया आजीविका का साधन, आर्थिकी हो रही मजबूत
आरजी कर कांड : दोषी संजय ने हाई कोर्ट में की अपील, सितंबर से होगी सुनवाई