मंडी, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) . किरतपुर-मनाली फोरलेन पर मंडी जिले में बल्ह क्षेत्र के डडौर चौक पर बीती रात बस और कार की टक्कर में युवा अधिवक्ता अंकुश वालिया की मौत हो गई. यह हादसा बीती रात को हुआ है. जिसमें मंडी नगर निगम के बैहना वार्ड के युवा अधिवक्ता अंकुश वालिया की मौके पर मौत हो गई. बल्ह थाना पुलिस ने Indian न्याय संहिता की धाराओं 281 और 125-ए के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. इस बारे में Haryana रोडवेज, दिल्ली डिपो के चालक अब्दुल हमीद ने शिकायत दर्ज कराई है.
उन्होंने बताया कि 7 नवंबर 2025 की रात लगभग 10:00 बजे वे अपनी बस नंबर एचआर- 55जीवी 1060 मनाली से दिल्ली रूट पर चला रहे थे. शिकायतकर्ता के अनुसार, जब बस डडौर से लगभग 300-400 मीटर पीछे थी, तभी डडौर की दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार नंबर -एचपी33सी 3657 गलत लेन में आकर बस से टकरा गई. तेज रफतार कार टक्कर के बाद डिवाइडर से जा टकराई. इस दुर्घटना में कार चालक अंकुश वालिया, पुत्र हेम राज वालिया, निवासी बैहना की मौके पर ही मृत्यु हो गई. मृतक अंकुश वालिया (37 ) मंडी में बतौर अधिवक्ता कार्यरत थे. उनका पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज नेरचौक में करवाया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक अपने पीछे पांच साल का बेटा, माता-पिता और पत्नी को छोड़ गए हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like

गोवा: भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने दूसरी बार आयरनमैन 70.3 दौड़ पूरी की

सोने सेˈ पहले अगर आप भरेंगे बाल्टी तो सुबह होगा यह चमत्कार﹒

'गलती से भी गलती न हो' भागलपुर में जनता से बोले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान

खाली पेट पिएं Apple Cider Vinegar और शहद, शरीर में दिखेंगे 5 चौंकाने वाले बदलाव!

1971 के बाद पहली बार बांग्लादेश पहुंचा पाकिस्तान का वॉरशिप, चार दिन की यात्रा से रिश्ते मजबूत करने की कोशिश





