अगली ख़बर
Newszop

प्रधानमंत्री मोदी आज कानूनी सहायता पर केंद्रित राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

Send Push

New Delhi, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम लगभग पांच बजे भारत के उच्चतम न्यायालय में ‘कानूनी सहायता वितरण तंत्र को सशक्त बनाने’ पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. वो इस दौरान राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के सामुदायिक मध्यस्थता प्रशिक्षण मॉड्यूल का शुभारंभ भी करेंगे. यह जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गई है.

विज्ञप्ति के अनुसार, इसके बाद प्रधानमंत्री का संबोधन होगा. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में कानूनी सेवा ढांचे के प्रमुख पहलुओं जैसे कानूनी सहायता बचाव परामर्श प्रणाली, पैनल वकील, अर्ध-कानूनी स्वयंसेवक, स्थायी लोक अदालतें और कानूनी सेवा संस्थानों के वित्तीय प्रबंधन पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें