पटना, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर राहुल गांधी की ओर से दिये गये आपत्तिजनक बयान की निंदा Haryana के Chief Minister नायब सिंह सैनी ने की. Bihar के रोहतास जिले के डेहरी में एक निजी होटल में Haryana के Chief Minister नायब सिंह सैनी ने प्रेस को संबोधित करते हुए बुधवार काे कहा कि नाच तो आईएनडीआई गठबंधन के लोग कर रहे हैं. कभी वोट चोरी के नाम पर, तो कभी हाथों में पवित्र संविधान लेकर मंच पर नाचने का काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी ईवीएम खराब होने को लेकर मंचों पर नाचने लगते हैं और अब प्रधानमंत्री को लेकर आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं. राहुल गांधी के पास अब बोलने और करने के लिए कुछ नहीं बचा है.
Chief Minister नायब सिंह सैनी ने कहा कि आईएनडीआई एलाइंस को पूरे देश ने पूरी तरह से नकार दिया है और कांग्रेस की ना नीति है, न नियत है और ना हीं नेतृत्व है.
मुजफ्फरपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि मोदी जी को अभी किसी चीज से मतलब नहीं है बस वोट से मतलब है. यदि आप कहोगे कि नरेंद्र मोदी जी मंच पर नाच कर दिखाओ तब हम वोट देंगे, तो वो मंच पर नाचने लगेंगे. Bihar की जनता का वोट हासिल करने के लिए वो कुछ भी कर सकते हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी
You may also like

Rohit Arya Video: मैं रोहित आर्य हूं, आत्महत्या की जगह ये प्लान बनाया, मेरी मांग... बच्चों को बंधक बनाने वाले शख्स ने वीडियो में क्या कहा था?

सिकंदर खेर : संघर्ष का वारिस और 'पेट्रोल पंप' का ऑफर

महिला वनडे विश्व कप: तीसरी बार फाइनल खेलेगी भारतीय टीम

जी-20 संस्कृति कार्य समूह की बैठक में शामिल हुए गजेंद्र शेखावत, दक्षिण अफ्रीका के साथ गहरे हुए सांस्कृतिक संबंध

सहदेवीˈ का काढ़ा लिवर को पुनः जिंदा कर सकता है। साथ ही जाने इसके 36 चमत्कारी फायदे, जरूर पढ़े﹒





