उज्जैन, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन में पिकअप चालक का अपहरण कर रुपए लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने पूर्व में ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है.
देवासगेट थाना पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मुकेश पुत्र मांगीलाल जाट निवासी ग्राम मल्लाखेड़ी, रतलाम 17 अक्टूबर की रात को पिकअप में फूल भरकर उज्जैन लाया था. रात में दूधतलाई क्षेत्र में दो बदमाशों ने उसे रोका और चाकू दिखाकर धमकाया था. बदमाश जबरन पिकअप में बैठ गए और उन्हेल-नागदा रोड की तरफ ले गए. रास्ते में दोनों ने उसके साथ मारपीट की और 2 हजार 400 रुपए लूट लिए थे. बदमाशों ने मुकेश से 5 हजार रुपए भी ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए थे. इसके बाद दोनों बदमाश भाग निकले थे. उक्त मामले में पुलिस ने विशाल पिता चेतराम निवासी बारहखोली को भूखी माता मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने उसके कब्जे से लूट की रकम, स्कूटी और चाकू जब्त किया था. देवासगेट थाना प्रभारी अनिला पाराशर ने बताया कि दूसरा आरोपी लोकेश उर्फ लकी पिता राकेश डागर घटना के बाद रिश्तेदारों के यहां छिपा था. गुरुवार रात को वह भाईदूज मनाने घर आया था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like

BB 19 नॉमिनेशन: अभिषेक-अशनूर की गलती, पर 9 घरवालों को सजा, दिसंबर में Grand Finale से पहले एक और वाइल्ड कार्ड

CBI को मिली बड़ी सफलता, अमेरिका से वापस लाया गया लॉरेंस गैंग का भगोड़ा गैंगस्टर लखविंदर कुमार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर में दीपावली मिलन समारोह में नागरिकों को दी शुभकामनाएं

स्व. सतीश शाह ने अभिनय से बनाया खास मुकाम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

महिला ने 13वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या




