New Delhi, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने Monday को बड़ा फैसला लेते हुए मोहम्मद रिज़वान को वनडे टीम की Captain ी से हटा दिया है और तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी को नया Captain नियुक्त किया है. यह घोषणा रावलपिंडी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच के पहले दिन के बाद की गई. इस मैच में रिज़वान (33) और अफरीदी (25) दोनों ही खेल रहे हैं.
पीसीबी की ओर से जारी बयान में रिज़वान का नाम तक नहीं लिया गया और उनके हटाए जाने की कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई गई. बोर्ड ने सिर्फ इतना कहा कि यह निर्णय इस्लामाबाद में चयन समिति और टीम के व्हाइट-बॉल कोच माइक हेसन के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया.
दरअसल, पिछले सप्ताह पीसीबी ने एक बयान में यह स्पष्ट रूप से नहीं कहा था कि रिज़वान दक्षिण अफ्रीका दौरे की वनडे सीरीज़ में Captain बने रहेंगे. इसके बजाय बोर्ड ने बताया था कि हेसन ने पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी से बैठक बुलाकर नया Captain चुनने का अनुरोध किया है.
सूत्रों के मुताबिक, यह निर्णय सिर्फ कोच की सिफारिश पर नहीं बल्कि बोर्ड के उच्च स्तर पर भी व्यापक समर्थन के साथ लिया गया है.
शाहीन अफरीदी इससे पहले जनवरी 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में Captain बने थे, लेकिन वह कार्यकाल सफल नहीं रहा. पाकिस्तान को उस सीरीज़ में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था और बाद में उन्हें Captain ी से हटा दिया गया था. तब बाबर आज़म ने दोबारा टी20 टीम की कमान संभाली थी.
पाकिस्तान फिलहाल तीनों प्रारूपों में अलग-अलग Captain ों की नीति पर कायम है. रिज़वान को पिछले साल वनडे टीम का Captain बनाया गया था. उनके नेतृत्व में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में सीरीज़ जीती थी, लेकिन इस साल प्रदर्शन में गिरावट आई, खासकर घरेलू चैंपियंस ट्रॉफी के पहले दौर में शर्मनाक बाहर होने के बाद.
हालांकि रिज़वान का व्यक्तिगत प्रदर्शन संतोषजनक रहा है — वे पाकिस्तान के शीर्ष स्कोररों में शामिल हैं और औसतन 42 के करीब रन बना रहे हैं.
वहीं, शाहीन अफरीदी शानदार फॉर्म में हैं. पिछले साल वे पाकिस्तान के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में सीरीज़ जीत में उनका अहम योगदान था. 2023 विश्व कप के बाद से किसी भी फुल मेंबर देश का कोई तेज़ गेंदबाज़ उनके 45 विकेटों के आँकड़े के करीब नहीं पहुंचा है.
शाहीन अफरीदी की Captain ी में पाकिस्तान की पहली वनडे सीरीज़ अगले महीने फैसलाबाद में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज़ होगी.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
रामद्रोही तो हैं ही, कृष्णद्रोही भी हैं... गोरखपुर में अखिलेश यादव पर सीएम योगी का बड़ा हमला
मंत्री ने 8.1 किमी की दो सडकों का किया शिलान्यास
बाइक की टक्कर से महिला सहित दो युवकों की मौत, दो घायल
महाराष्ट्र निकाय चुनाव: दलबदलुओं को शामिल करने से BJP कार्यकर्ता नाराज, सोलापुर में प्रदर्शन, पार्टी की टेंशन बढ़ी
कर्नाटक : आरएसएस ने चित्तपुर में 2 नवंबर को रूट मार्च की अनुमति मांगी