मंडी, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने रविवार को मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के बगड़ा थाच और बहल सैंज के आपदा प्रभावित परिवारों से खुनाची गांव में जाकर मुलाक़ात की। उन्होंने कहा कि चिंता की बात है कि खुनाची गांव भी लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के कारण धीरे-धीरे धंस रहा है। गाँव में अब तक कुल 50 घर प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 12 मकान पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो चुके हैं जिस कारण प्रभावितों को नजदीकी खुनाची स्कूल में रहना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त गाँव तक जाने वाली सड़क भी अवरुद्ध हो चुकी है, जिससे यहाँ के लोगों की सबसे बड़ी आजीविका सेब की फसल खेतों में ही सड़कर खराब हो गई है। यह स्थिति स्थानीय किसानों और बागवानों के लिए बेहद दुखदायी है। आज प्रभावित परिवारों के बीच जाकर उनकी समस्याएँ सुनीं और राहत सामग्री भी वितरित की।
उन्होने कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार को लोगों से छीनने की जिद सवार है। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के बाद से ही सरकार द्वारा लोगों से सुख सुविधा और हक छीनने का यह सिलसिला लगातार जारी है। लोगों से उनके अधिकार छीनने की इस मनमानी से प्रदेश का ही नुकसान होगा। लोगों के डीए, मेडिकल बिल छीनते छीनते सरकार अब लोगों का हायर ग्रेड पे छीनने पर आ गई है। 2 साल बाद रेगुलर करने का हक सरकार पहले ही छीन चुकी है। कॉन्ट्रैक्चुअल भर्ती को जॉब ट्रेनी भी बना दिया है। खाली पड़े पद, आउटसोर्स पर काम कर रहे लोगों की नौकरियां, माननीय न्यायालय द्वारा लोगों को मिल चुके वरिष्ठता के लाभ भी सरकार द्वाराघोषित या अघोषित रूप से लगातार छीना जा रहा है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि लोग सरकारों को इस लिए चुनते हैं कि वह प्रदेश का कुछ भला कर सके। उन्हें कुछ दे सके, प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जा सके। इसलिए नहीं कि जो लोगों के पास है सरकार उसे भी छीन ले, जो विकास पहले हुआ है उसे भी किसी प्रकार नष्ट कर दे। लोगों को उत्साहित करने के बजाय हतोत्साहित करे। लेकिन वर्तमान में व्यवस्था परिवर्तन के नाम से सुख की सरकार चला रहे मुख्यमंत्री उल्टी राह पर चल रहे हैं। उनका व्यवस्था परिवर्तन तथा सुख की सरकार ‘ व्यथा और पतन’ तथा ’दुख की सरकार’ के रूप में कार्य कर रही है। किसी भी लोकतांत्रिक देश में ऐसी सरकार पहली बार आई है जो लोगों को कुछ देने के बजाय उनसे छीनने में प्रसन्नता महसूस करती है।
उन्होंने कहा कि लोगों को मिल रही सुख- सुविधाओं को सुधारना और आगे बढ़ना ही सरकार की जिम्मेदारी है। लेकिन सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने पहले दिन से ही अपना इरादा साफ कर दिया था कि वह प्रदेश को आगे बढ़ाने की बजाय पीछे ले जाने का काम करेंगे। यह सरकार प्रदेश में विश्वविद्यालय, अस्पताल, महा विद्यालय, विद्यालय, मंडल, उप मंडल, ब्लॉक ऑफिस आज की संख्या बढ़ाने की बजाय घटाने पर युद्ध स्तर पर कार्य कर रहीहै। इसी का यह परिणाम है की लगभग ढाई साल के कार्यकाल में सरकार द्वारा 2000 से ज्यादा चले हुए संस्थान बंद कर दिए गए।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण भारी बारिश और भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लेने आ रहे हैं। उनका हम समस्त हिमाचल प्रदेश की तरफ से स्वागत करते हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री धर्मशाला में बैठक करेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वह भी धर्मशाला जा रहे हैं। इस दौरान वह प्रदेश भर में आपदा से हुए नुकसान के बारे में प्रधानमंत्री को अवगत करवाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
खरगे ने उप राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के साझा उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी की जीत का दावा किया
कांग्रेस एकजुट होकर लड़ेगी 2028 का चुनाव : सचिन पायलट
Samsung Galaxy S25 FE लॉन्च – जानें डिजाइन, परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी की पूरी जानकारी
Apple Awe Dropping Event: एप्पल का 'ऑ ड्रॉपिंग' इवेंट आज, आईफोन 17 के साथ कई और प्रोडक्ट पेश कर सकती है कंपनी
GST Effect on Education: राजस्थान में कॉपी-पेंसिल सस्ती हुई पर कागज महंगा, छात्रों और पेरेंट्स की बढ़ी टेंशन