भागलपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिहार में भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र के बेरायडीह गांव में शुक्रवार को नदी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई।
मृतक की पहचान 18 वर्षीय अमित कुमार के रूप में हुई है। परिजन ने बताया कि अमित नहाने के लिए गांव के पास बहने वाली गंगा नदी में गया था। नहाने के दौरान जैसे ही उसने डुबकी लगाई वह तेज बहाव में बह गया। देखते ही देखते पानी में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसकी खोजबीन शुरू की। लगभग 30 मिनट की मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया।
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
'उत्तराखंड ओपन विश्वविद्यालय' को ऊंचाई तक ले जाने का प्रयास करेंगे : कुलपति नवीन चंद्र लोहनी
छत्तीसगढ़ ब्लास्ट मामले में दो और आरोपियों के खिलाफ एनआईए का आरोपपत्र
त्रिपुरा : सीएम साहा ने 'टीटीएएडीसी' में धन की कमी को खारिज किया
शिक्षा मंत्रालय का निर्देश, स्कूलों और छात्रों से संबंधित सुविधाओं का सुरक्षा ऑडिट हो
गोड्डा को मिली 15 वीं ट्रेन की सौगात, अजमेर के लिए साप्ताहिक ट्रेन सेवा शुरू