मीरजापुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . शारदीय नवरात्र के अवसर पर गुरुवार दोपहर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि भाजपा में नवीनीकरण होता रहता है, नित नए रक्त को मिलता है अवसर. महेंद्र नाथ पांडेय विन्ध्यधाम दर्शन के लिए पहुंचे. लगभग दो बजे मंदिर पहुंचे पांडेय ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया और मां के चरणों में शीश नवाया. पूजन के उपरांत उन्होंने मंदिर परिसर में बैठकर पाठ, जप और ध्यान भी किया.
दर्शन के बाद मंदिर के प्रथम द्वार “त्रिशक्ति पथ” पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि नवरात्र के इस पावन अवसर पर मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है. मैंने मां से सभी लोगों की मंगलकामना की है और प्रार्थना की है कि सनातन की शाश्वत ज्योति यूं ही जगमगाती रहे.
भाजपा संगठनात्मक व्यवस्था पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में पांडेय ने कहा कि पार्टी में निरंतर नवीनीकरण होता रहता है. भाजपा नित नए रक्त को अवसर प्रदान करती है और हर पल कुछ नया देखने को मिलता है. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी की यही ऊर्जा और नई सोच उसे जनसेवा के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ा रही है.
लेह-लद्दाख की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी छिटपुट घटनाएं समय-समय पर होती रहती हैं, लेकिन सरकार पूरी तरह सतर्क और सजग है.
मां विंध्यवासिनी के दर्शन से पूर्व महेंद्र नाथ पांडेय ने शिवपुर रामगया घाट स्थित मां तारा मंदिर में भी साधना कर आशीर्वाद लिया.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
दीपोत्सव : एक दीया राम के नाम' पहल से जुड़ेगा देश-विदेश का हर भक्त
रात में सोने से पहले दूध` के साथ करले आप भी इस चीज का सेवन, नहीं करना पड़ेगा पत्नी के सामने सिर नीचा
सुबह के समय हार्ट अटैक का` खतरा सबसे ज्यादा! सुबह 7-11 बजे के बीच शरीर में होते हैं बड़े बदलाव, जानें उपाय
उबला अंडा या आमलेट.. जानें स्वास्थ्य` के लिए किसका सेवन करना है बेहतर
इस से कम हो स्पर्म काउंट,` तो पुरुषों में बढ़ जाती है इनफर्टिलिटी की समस्या, नहीं कर पाते बच्चे पैदा!