भोपाल, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा आज (सोमवार को) मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दाैरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। केन्द्रीय मंत्री नड्डा नेताजी सुभाष चंद्र बोस सांस्कृतिक सूचना केन्द्र में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने वाले ऐतिहासिक निर्णयों और जन हितैषी पहल का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री नड्डा दोपहर 12.45 बजे संभागीय भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 3.10 बजे घंटाघर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस सांस्कृतिक एवं सूचना केंद्र में श्योपुर और सिंगरौली में नवीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों का लोकार्पण करेंगे। साथ ही धार, बैतूल, पन्ना और कटनी जिलों में पीपीपी मॉडल पर चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना के लिए अनुबंधों पर हस्ताक्षर होंगे। वरिष्ठ नागरिकों के लिए वय वंदना कार्ड वितरण, मातृ-शिशु सुरक्षा को सुदृढ़ करने वाली योजनाएं और डिजिटल नवाचार के रूप में स्मार्ट चैटबॉट का शुभारंभ किया जाएगा।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को 8 लाख वय वंदना कार्ड का वितरण किया जाएगा। मध्य प्रदेश में तकनीकी सशक्तीकरण का नया अध्याय जोड़ते हुए स्मार्ट चैटबॉट (आयुष्मान एवं सखी) का शुभारंभ होगा। यह चैटबॉट आमजन को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और परामर्श प्राप्त करने का आसान माध्यम बनेगा। इसके अतिरिक्त आशा कार्यकर्ताओं से संवाद कर स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी मजबूती को सुदृढ़ किया जाएगा। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड का वितरण भी किया जाएगा।
केन्द्रीय मंत्री नड्डा शाम 6.30 बजे ग्वारी घाट पर मॉं नर्मदा के दर्शन कर आरती में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम जबलपुर में करेंगे एवं 26 अगस्त को दोपहर 3 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
योग से दूर करें कूल्हों की जकड़न, शिल्पा शेट्टी ने बताए आसान तरीके
सिर्फ Online Payment करता था शख्स स्कैन करता था QR Code फिरˈ कंगाल हो जाता था दुकानदार
क्या आप जानते हैं कि कैलाश पर्वत पर क्यों नहीं चढ़ पायाˈ आज तक कोई अगर नहीं तो जानिए इसके पीछे की वजह
पूर्व उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar के इस्तीफे पर बोले अमित शाह, विपक्ष के आरोपों पर दिया करारा जवाब
जोधपुर में दिल दहला देने वाली घटना! महिला ने अपनी 3 वर्षीय बच्ची के साथ खुद को किया आग के हवाले, सुसाइड नोट में सामने आई वजह