झज्जर, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत विकास परिषद का 63 वां स्थापना दिवस रविवार को उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहादुरगढ़ शहर के लाइन पर क्षेत्र में आयोजित शिविर में 300 से अधिक लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई और परामर्श दिया गया। काफी रोगियों को दवा भी निशुल्क की गई।
भाविप के स्थापना दिवस पर बहादुरगढ शाखा द्वारा लाइन पार स्थित मान सिंह हाई स्कूल में रविवार को संजय सिंह अस्पताल के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में जरूरतमंद लोगों की एचबी, शुगर, बीपी, पल्स रेट, आक्सीजन कन्सनट्रेशन, श्वास प्रणाली जांची और निशुल्क दवाईयां दी गई।
डॉ. संजय सिंह ने परिषद के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन हम सब के लिए एक उत्सव का दिन है जिसके माध्यम से परिषद की गतिविधियों को समाज के आमजन के मध्य पहुंचाना ही स्थापना दिवस का मुख्य लक्ष्य है।
भाविप के जिला समन्वयक सतीश शर्मा ने कहा कि 10 जुलाई 1963 को भारत विकास परिषद को सरकार से पंजीयन का प्रमाण पत्र मिला। इसके प्रथम मुख्य सरंक्षक का भार सर्वोच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त मुख्य न्यायाधीश वीपी सिन्हा को सौंपा गया। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं और राष्ट्रीय चुनोतियों के समय भी यह संगठन अपने उतरदायित्वों की कसौटी पर खरा उतरा है।
शाखा अध्यक्ष रमेश गुप्ता और सचिव विजय पुन्हानी ने कहा कि परिषद का मुख्य उदेश्य स्वामी विवेकानन्द के विचारों का प्रचार प्रसार करना और समस्त भारतीयों का सर्वांगीण विकास करना है।
पूर्व अध्यक्ष विरेन्द्र कौशिक और रमेश सुखीजा ने कहा कि ये शिविर न केवल स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते हैं बल्कि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ाते हैं।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अशोक पुन्हानी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. तरुणा शर्मा, जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. चंचल, फिजीशियन डॉ. रमेश सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नवीन मलिक, पीआरओ कर्मबीर, टेक्नीशियन प्रिंयका, दीपिका सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
You may also like
नीतीश कुमार के कार्यकाल में दी गई नौकरी का जिक्र न करें तेजस्वी यादव : आनंद मोहन
लॉर्ड्स टेस्ट : मुश्किल में भारतीय टीम, 193 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 58 पर 4 विकेट गंवाए
आपदा में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा मजबूती से दे रही सेवाएं: अनुराग ठाकुर
उत्तराखंड में सेब उत्पादक किसानों को मिली सौगात, बेहतर पैकेजिंग के लिए यूनिवर्सल कार्टन का वितरण शुरू
उज्ज्वल निकम को राज्यसभा में नामित किया जाना महाराष्ट्र के लिए गौरव की बात: गुलाबराव पाटिल