जयपुर, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । कौशल विकास, आजीविका संवर्धन, उद्यमिता विकास, युवा एवं महिला विकास के क्षेत्र में कार्यरत धनबाद, झारखण्ड स्थित वेदप्न्नोवेशन फाउंडेशन के द्वारा स्वामी विवेकानंद बालिका शिक्षा प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र मौर्य को धनबाद में आयोजित सम्मान समारोह में वेदप्न्नोवेशन नेशनल अवॉर्ड फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस-2025 से सम्मानित किया गया।
वेदप्न्नोवेशन फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. एस. एन. पाण्डे ने बताया कि शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. शैलेंद्र मौर्य को वर्ष 2025 के लिए वेदप्न्नोवेशन नेशनल अवॉर्ड फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस-2025 से सम्मानित किया गया| डॉ. मौर्य पिछले 20 वर्षों से शिक्षण, लेखन एवं शोध के क्षेत्र में कार्यरत हैं। डॉ. मौर्य की दस पुस्तक और अनेक शोध पत्र एवं लेख प्रकाशित हो चुके हैं। डॉ. मौर्य अनेक एकेडमिक संस्थानों से भी जुड़े हुए हैं। डॉ. मौर्य अंतरराष्ट्रीय जर्नल शोध उन्नयन और दा स्कॉलर रियल व्यू के चीफ एडिटर तथा शोध संकल्प समीक्षा के एसोसिएट एडिटर के पद पर कार्यरत है।
डॉ. मौर्य राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस रिसर्च, जयपुर तथा सरोकार रिसर्च कंसलटेंसी में भी अपनी सेवाए दे रहे हैं। स्वामी विवेकानंद बालिका शिक्षा प्रचार समिति जयपुर के अध्यक्ष के रूप में डॉ. शैलेंद्र मौर्य के द्वारा अनेकों एकेडमिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। शिक्षा एवं समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ शैलेंद्र मौर्य मौर्य को एक्सीलेंस अवॉर्ड फॉर सोशल सर्विस तथा बेस्ट इमर्जिंग इंस्टीट्यूशन अवार्ड 2025 से भी सम्मानित किया जा चुका है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
छग विधानसभा में डॉ. श्यामा प्रसाद मुकर्जी की जयंती पर किये श्रद्धा सुमन अर्पित
एचपीशिवा परियोजना से भवड़ां की बंजर जमीन पर लहलहाने लगा बागीचा
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर भाजपा ने किया श्रद्धापूर्वक नमन
सोनीपत: मुरथल के परांठे का 1184 रुपए वाला बिल वायरल
हाथियों के झुंड ने यमुनानगर केे खेतों में मचाई भारी तबाही