मुरादाबाद, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए 18 विशेष ट्रेनें मुरादाबाद, देहरादून और अलीगढ़ जंक्शन से गुजरेंगी। यह सुविधा रेलवे भर्ती परीक्षा के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए की गई है। यह सभी रेलगाड़ियां 17 अगस्त से 9 सितम्बर के बीच संचालित होंगी।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ट्रेन संख्या 54463-54 (ऋषिकेश-चंदौसी-ऋषिकेश), 54351-52 (बरेली-अलीगढ़-बरेली), 54353-54 (बरेली-अलीगढ़-बरेली), 54383-82 (नजीबाबाद-गजरौला-नजीबाबाद) 54391-92 (गजरौला-अलीगढ़ गजरौला), 54395-96 (नजीबाबाद- मुरादाबाद-नजीबाबाद), 54341 42 (देहरादून-सहारनपुर-देहरादून) संचालित होगी।
सीपीआरओ ने आगे बताया कि 04321-04322 (बरेली-देहरादून-बरेली) स्पेशल वाया रामपुर, मुरादाबाद, गजरौला, बिजनौर, लक्सर, हरिद्वार होकर चलेगी।04323-04324 (बरेली- मुरादाबाद-बरेली) वाया मेमो स्पेशल वाया चंदौसी होकर चलेगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
ज्यादा सुंदर दिखने की चाहत में चेहरा बिगाड़ बैठीं येˈ हसीनाएं किसी के सूजे होंठ किसी का बिगड़ा माथा
धर्म और गाली: क्या कोई धर्म गाली देना सिखाता है?
15 लाख का कर्जा लेकर पत्नी को पढ़ाया रेलवे मेंˈ नौकरी लगते ही पत्नी ने बोला गेट आउट
बुरे दिन को अच्छे दिन में बदल देते हैं येˈ चमत्कारी टोटके एक बार जरूर आजमाए
धर्मगुरु अनिरुद्धाचार्य और अखिलेश यादव के बीच विवादित वार्ता