छह साल बाद खुले सिजार बांध के 24 गेट,चारों ओर पानी ही पानी
झांसी, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । बीते शाम से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जिले में चारों ओर पानी ही पानी है। महानगर से लेकर गांवों तक बाढ़ जैसे हालात हो रहे हैं। भारी बारिश के चलते नदी नाले अपनी सीमाएं पार कर रहे हैं। देश की सबसे बड़ी तहसील मऊरानीपुर के गांव धायपुरा में दो परिवार के 10 लोग सिजार बांध से पानी छोड़े जाने के चलते टापू पर फंस गए। जानकारी पर एसडीएम ने एसडीआरएफ की टीम को सूचना देकर बुलाया और सभी को रेस्क्यू किया गया। हालांकि, टापू बन चुके किसान के बाड़े में अभी भी जानवर फंसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि छह साल के बाद सिजार बांध के 24 गेट खोले गए हैं।
इसके बाद सिंचाई विभाग ने गुरुवार को पहले कुड़ार नदी के आसपास बसे गांवों में मुनादी कर चेतावनी जारी की, फिर इसके बाद नदी में पानी छोड़ा गया। इसके बाद से नदी के किनारे बसे धायपुरा गांव में बाढ़ जैसे हालात बन गए।
लगातार बढ़ते पानी को नजर अंदाज कर गांव के दो परिवार के 10 लोग धायपुरा गांव में बने अपने मकान और मवेशियों के बाड़े में जा पहुंचे। लेकिन इसके बाद वे वहां से पानी को पार कर निकल नहीं सके। गांव में जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो अफरातफरी मच गयी। मऊरानीपुर एसडीएम अजय कुमार को सूचना मिली तो उन्होंने एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया। सूचना पाकर लहचूरा थाना प्रभारी सरिता मिश्रा भी पहुंच गई।
शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम ने टापू में तब्दील हो चुके बाड़े से परिवार के लोगों का रेस्क्यू शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद स्टीमर के जरिये नजीर खान पुत्र रट्टू खान, शेर खान पुत्र नजीर खान, साइना पत्नी शेर खान और इरशाद पुत्र शेर खान,हर प्रसाद पुत्र धर्मदास (75)उनकी धर्मपत्नी, मंगल प्रजापति पुत्र दुर्जन आदि सभी सदस्यों को सुरक्षित निकाला जा गया। किंतु वहां बाड़े में अब भी बकरियां और भैंसे फंसी हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
450 नरमुंडों वाली कावड़ देख झूमे श्रद्धालु, हरिद्वार से हरियाणा 'बोल बम' की गूंज
एयर इंडिया क्रैश : क्या बोइंग प्लेन के फ्यूल स्विच बंद होने से पहले ही दोनों इंजन हो गए थे फेल?
Bihar : प्रधानमंत्री मोदी की रैली में लहराए काले झंडे, 3 लोगों को हिरासत में लिया
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर नेता विपक्ष तेजस्वी ने साधा निशाना
Rajasthan: हाड़ौती में बारिश का रेड अलर्ट, स्कूलों की हुई छुट्टियां, कैथून और सांगोद कस्बे से कटा संपर्क