मुरादाबाद, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh में मुरादाबाद जिले के थाना कांठ क्षेत्र में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसने दो दिन पहले घर में अकेली युवती से दुष्कर्म करने, अश्लील फोटो खींचने और उसकी शादी तुड़वाने की धमकी दी थी. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने sunday को अपराधी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे उसे जेल भेज दिया गया है.
थाना कांठ क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने शुक्रवार को थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उसकी 21 वर्षीय बेटी 17 अक्टूबर को घर में अकेली थी. जहांगीरपुर चकफेरी निवासी पुष्पेन्द्र उर्फ छोटू घर में घुसकर बेटी के साथ दुष्कर्म किया. उसकी अश्लील फोटो खींच ली.
यहां तक अपराधी ने पीड़ित को धमकाया कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वह शादी के लिए बीते माह हुआ उसका रिश्ता तुड़वा देगा. पुलिस ने अपराधी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.———
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
शर्म आनी चाहिए... गंभीर-अगरकर को सच में हटाना चाहते हैं नवजोत सिंह सिद्धू? सोशल मीडिया पर बताई सच्चाई
स्टारलिंक लिंक ने 10,000 उपग्रहों को किया लॉन्च, एलन मस्क ने की सराहना
बिना डाई के काले हो जाएंगे सफेद बाल बस किचन` में रखी इन 3 चीजों का करें इस्तेमाल
युवक के बैंक खाते में आ गए अरबों रुपये, जीरो` गिनते-गिनते आ गया चक्कर
सिद्धारमैया सरकार वामपंथी और तुगलकी शासन है : विपक्ष के नेता आर. अशोक