जयपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) . उत्तरी हवाओं के असर से Rajasthan में सर्दी का दौर फिलहाल जारी है. Monday को राज्य के नाै शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. सबसे ठंडी रात सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में रही, जहां न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया.
अलवर, अजमेर, पिलानी और चूरू में भी तेज सर्दी का असर रहा.
मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक राज्य का मौसम साफ रहेगा और तापमान में सामान्य तौर पर एक से दाे डिग्री सेल्सियस तक का उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
पिछले 24 घंटे के दौरान नागौर में न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री, दौसा में 8.7, करौली में 9.7, चूरू में 9.6, अलवर में 9, जबकि पिलानी और अजमेर में 9.8-9.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया.
राजधानी जयपुर में Monday को न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री रहा. वहीं सीकर में 11.4, भीलवाड़ा में 11.6, चित्तौड़गढ़ में 11.8, उदयपुर में 11.9, श्रीगंगानगर में 11.6, जालाेर में 11.3, जैसलमेर में 15.6, जोधपुर में 12.2, बीकानेर में 15 और बाड़मेर में 17.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
Monday को सिरोही में दिन का तापमान पांच डिग्री तक गिरकर 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो राज्य में सबसे कम था. वहीं फतेहपुर में भी दिन का तापमान घटकर 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
राज्य में सबसे अधिक दिन का तापमान बाड़मेर में 33 डिग्री सेल्सियस मापा गय. बीकानेर में 31, चित्तौड़गढ़ में 30.4, जैसलमेर में 31.5, नागौर में 30.9, जालौर में 30.8, जोधपुर में 30.9 और वनस्थली (टोंक) में 30.1 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, फिलहाल उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के चलते सर्दी का असर जारी रहेगा और सुबह-शाम ठिठुरन बनी रहेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like

ट्रंप राज में भारतीयों के सामने H1-B वीजा फीस से बड़ा खतरा मंडराया... HIRE एक्ट से बढ़ा डर, बंद होंगे अमेरिका के रास्ते?

Marathi Bhabhi Sexy Video : बैकलेस ब्लाउज में मराठी भाभी ने लगाई आग! सोशल मीडिया पर सेक्सी वीडियो वायरल

बिहार चुनाव : मोतिहारी में पोलिंग बूथ पर चुनाव चिन्ह वाली पर्ची बांटने का आरोप, दो गिरफ्तार

बिहार में दूसरे चरण का मतदान, ये वोटर साबित होंगे निर्णायक

'माँ हमेशा छोटे बेटे का पक्ष लेती थी': ईर्ष्या में अंधे बेटे ने घर में मचाया काण्ड! रात के सन्नाटे में दो लाशें बिछीं, फिर खुद किया पुलिस को फोन….




