Next Story
Newszop

हरियाणा में फॉरेस्ट रेंजर व डिप्टी फॉरेस्ट रेंजर के लिए पीएमटी व पीईटी 11 अगस्त से

Send Push

-एचएसएससी अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने किया केंद्र का निरीक्षण

चंडीगढ़, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) फॉरेस्ट रेंजर और डिप्टी फॉरेस्ट रेंजर के लिए 11 अगस्त से पंचकूला में शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) आयोजित करेगा।

आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने बताया कि पीएमटी ताऊ देवी लाल स्टेडियम, सेक्टर 3, पंचकूला तथा पीईटी जल्ला पुलिस बैरियर/नाका, पंचकूला में होगा। अभ्यर्थियों को सुबह 8:00 बजे तक केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। देरी से आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा।

उन्होंने बताया कि पीएमटी में ऊंचाई जैसे मानकों की जांच होगी, जबकि पीईटी में दौड़ व अन्य निर्धारित परीक्षण होंगे। प्रवेश हेतु एडमिट कार्ड व वैध फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि लाना आवश्यक है। मोबाइल, ईयरफोन, स्मार्ट वॉच आदि प्रतिबंधित रहेंगे। आयोग के अध्यक्ष ने रविवार को केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं, उपकरणों की गुणवत्ता, सुरक्षा व सुविधा प्रबंध की समीक्षा की और अधिकारियों को निष्पक्ष व पारदर्शी प्रक्रिया के निर्देश दिए।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now