इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल ने किया समर्थन
सिरसा, 25 अप्रैल . सिरसा जिला के डबवाली बस स्टैंड पर बंद पड़ी पार्किंग को शुरू करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को दुकानदारों ने धरना दिया और सरकार से शीघ्र ही पार्किंग शुरू करवाने की मांग की. दुकानदारों के इस धरने को समर्थन देने डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल भी पहुंचे.
दुकानदारों बताया कि डबवाली बस स्टैंड की वर्कशॉप के पीछे खाली पड़ी जगह पर वर्ष 2013-14 में पार्किंग शुरु की गई थी. इसके काफी अच्छे सकारात्मक परिणाम सामने आए थे तथा डबवाली बस स्टैंड रोड पर आमजन को भारी भरकम ट्रैफिक व अवैध पार्किंग से निजात मिल गई थी. लेकिन उक्त पार्किंग को बाद में बंद कर दिया गया. न्यू बस स्टैंड रोड पर जो मार्केट है तथा जो गलियां हैं वह काफी तंग हैं. भीड़ भाड़ वाला क्षेत्र होने के कारण जो भी लोग मार्केट में आते हैं उनके वाहन रोड पर खड़े रहते हैं और लोगों व आसपास के दुकानदारों को आवागमन में समस्या होती है. धरनारत दुकानदारों ने मांग उठाई कि न्यू बस स्टैंड रोड पर भारी ट्रैफिक व गलत पार्किंग से आमजन को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए बस स्टैंड की वर्कशॉप के पीछे बंद पड़ी पार्किंग दोबारा शुरू की जाए.
धरनास्थल पर डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल, नगरपरिषद चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा, वाइस चेयरमैन अमनदीप बांसल, वरिष्ठ नेता संदीप चौधरी व कई पार्षदों ने भी पहुंचे और दुकानदारों को समर्थन दिया. चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा ने कहा कि यदि रोडवेज जगह दे तो नगरपरिषद पार्किंग का निर्माण व इसके रखरखाव की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है.
विधायक आदित्य देवीलाल ने आश्वासन दिया कि उनकी संबंधित विभाग के मंत्री व रोडवेज के जीएम से भी इस बारे में बात हुई है. वे पूरा प्रयास कर रहे हैं कि इस जगह पर पार्किंग जल्द शुरु करवाई जाए. बस स्टैंड डबवाली के एसएस रत्न लाल भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने दुकानदारों से धरना समाप्त करने का अनुरोध करते हुए कहा कि दुकानदारों की मांग को उच्चाधिकारियों के ध्यान में ला दिया है.
—————
/ Dinesh Chand Sharma
You may also like
चमत्कार! सच साबित हुई महाभारत की घटना, वैज्ञानिकों ने दुनिया को कर दिया हैरान ⤙
बेटे की गर्लफ्रेंड पर मुरीद हुआ बाप, कर बैठा पाप', कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा ⤙
कहीं आपकी कुंडली में तो नहीं है ये योग, जो बर्बाद कर देते हैं जीवन, जरूर जाने
Business ideas: एक कमरे में 5 कंप्यूटर लगाकर शुरू करें ये काम.. फिर हर महीने होगी लाखों में कमाई ⤙
Aaj Ka Panchang 26 April 2025 : आज मासिक शिवरात्रि व्रत, जानें शुभ मुहूर्त कब से कब तक