उज्जैन, 20 अप्रैल . मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में मक्सी रोड स्थित उद्योगपुरी में रविवार सुबह रमेश आईल मिल में अचानक आग लग गई. मिल में रखे आईल और खली के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, उज्जैन के उद्योगपुरी स्थित रमेश आईल मिल में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे आसपास के लोगों ने धुआं उठते देखा और तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंचे चार फायर फाइटर्स ने फायरमैन अंकित राजपूत के नेतृत्व में एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हादसे में फैक्ट्री के गोदाम में रखा तेल, कपास्या खली और मशीनें जलकर खाक हो गईं. प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. अधिकारी आग से हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं.
तोमर
You may also like
ट्रैफिक कंजेशन के चलते दिल्ली की फ्लाइट जयपुर डायवर्ट
अब संभव है सोरायसिस का आयुर्वेदिक उपचार : आचार्य बालकृष्ण
माकपा ने मुर्शिदाबाद दंगों की न्यायिक जांच की मांग की
मुर्शिदाबाद हिंसा : भाजपा नेता अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की
अधीनस्थ विधान संबंधी संसदीय स्थायी समिति के सदस्य सिक्किम पहुंचे, 26 अप्रैल तक रहेंगे दौरे पर