रायपुर 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (सीसीसीआई) के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने जतिन नचरानी को संगठन के मंत्री पद पर मनोनीत किया है। वहीँ चेंबर के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी ने जतिन नचरानी के मंत्री बनने पर हर्ष व्यक्त किया है। यह नियुक्ति 2028 तक प्रभावी रहेगी। 2 सितंबर को जारी आदेश के माध्यम से थौरानी ने बीते शनिवार काे श्री नचरानी को औपचारिक पत्र सौंपा।
सीसीसीआई छत्तीसगढ़ के औद्योगिक एवं व्यापारिक हितों का प्रमुख प्रतिनिधित्व करने वाला संगठन है। सतीश थौरानी ने नियुक्ति के दौरान कहा कि जतिन नचरानी का अनुभव और नेतृत्व क्षमता संगठन को मजबूत बनाएगी। नचरानी, जो रायपुर के प्रमुख व्यापारी हैं, ने पूर्व में विभिन्न व्यापारिक मंचों पर सक्रिय भूमिका निभाई है। उनकी नियुक्ति से युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलेगा।
जतिन नचरानी ने चर्चा में कहा, मैं संगठन की सेवा में समर्पित रहूंगा तथा स्थानीय व्यापारियों की आवाज को मजबूत करूंगा। सीसीसीआई के सदस्यों ने इस फैसले का स्वागत किया।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
दुकान का पूर्व कर्मचारी निकला चोर, तीन बार चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तार
ताजमहल नहीं जलमहल कहिए! टिकट विंडो से बाग तक घुसा बाढ़ का पानी, आगरा में यमुना खतरे का निशान पार कर गई
IB ACIO परीक्षा चयन प्रक्रिया: जानें सभी महत्वपूर्ण विवरण
Pitru Paksha 2025 Rashifal : पितृपक्ष किन राशियों के लिए रहेगा उत्तम और किन्हें होगा नुकसान, जानें सभी राशियों पर प्रभाव और उपाय
झुंझुनूं में रिश्तों को शर्मसार करने वाली साजिश नाकाम, भाभी और प्रेमी के षड्यंत्र से बचा देवर