अररिया, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज की मारवाड़ी युवा मंच शाखा की ओर से रविवार को दो दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर के पहले दिन सभी लाभार्थियों के हाथ पैर आदि का माप लिया गया। मंच के पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों द्वारा आयोजन को सफल करने में सक्रिय हैं।
शिविर का आयोजन गोरधन दास अरुण कुमार गोलछा ट्रस्ट और श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, रांची के सहयोग से किया जा रहा है। शिविर में शारीरिक रूप से अक्षम ज़रूरतमंदों को निःशुल्क कृत्रिम हाथ-पैर प्रदान किए जाएंगे तथा आवश्यकतानुसार वैशाखी उपलब्ध कराया जाएगा।
शाखा अध्यक्ष गौरव जैन ने बताया कि 35 लाभार्थियों ने पूर्व-पंजीकरण कर लिया है और मंच की पूरी टीम शिविर को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की सफलता को देखते हुए इस बार शिविर को और व्यापक रूप से आयोजित किया गया है।सह-संयोजक जयंत पांड्या ने बताया कि चिकित्सकीय टीम के नेतृत्व में दिव्यांगों की जांच की जा रही है।सोमवार सुबह से जरूरत मंद को कृत्रिम अंग और उपकरण वितरण किया जाएगा।
मौके पर मंच के अध्यक्ष गौरव जैन,महामंत्री सौरव अग्रवाल,कोषाध्यक्ष सीए नितेश अग्रवाल,कार्यक्रम संयोजक जयंत पंड्या,पूर्व अध्यक्ष सीए निशांत गोयल,उपाध्यक्ष दिलीप गौतम,उप महामंत्री प्रमोद केडिया,सदस्य विवेक खे़मानी,ऋषभ अग्रवाल आदि मौजूद थे।मौके पर गोरधनदास अरुण कुमार गोलछा ट्रस्ट के ट्रस्टी देवेश गोलछा,बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अश्विनी खटोर, बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के महामंत्री निखिल चिरानिया मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
चाणक्य नीति: किन 4 तरह की महिलाओं सेˈ सावधान रहें पुरुष. ये न चैन से जीने देती हैं न मरने
Marathi Bhabhi Latest Sexy Video:इंटरनेट पर छाया देसी ग्लैमर का जलवा
क्या एक्सरसाइज से वज़न कम करना सच में संभव है? एक्सपर्ट से जानिए
13 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
नगर निगम मतदाता सूची में त्रुटि के लिए ईसीआई को जिम्मेदार ठहराना अनुचित, यूपी कांग्रेस को मुख्य निर्वाचन अधिकारी का जवाब