New Delhi, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . दुबई में श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए सुपर फोर मुकाबले की दूसरी पारी के दौरान अभिषेक शर्मा और हार्दिक पंड्या दोनों को ऐंठन की समस्या के चलते मैदान से बाहर रहना पड़ा. जहां अभिषेक अब पूरी तरह फिट नज़र आ रहे हैं, वहीं हार्दिक की स्थिति का आकलन Saturday को किया जाएगा, ताकि sunday को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले एशिया कप फाइनल के लिए फैसला लिया जा सके.
भारत के गेंदबाजी कोच मॉर्ने मोर्केल ने शुक्रवार को मैच के बाद कहा, हार्दिक की स्थिति का आकलन किया जाएगा और उसके बाद फैसला लिया जाएगा. अभिषेक ठीक हैं. दोनों ही केवल ऐंठन से जूझ रहे थे.
हार्दिक पंड्या गेंदबाज़ी का सिर्फ एक ही ओवर फेंककर मैदान से बाहर चले गए, जबकि अभिषेक ने 9.2 ओवर तक फील्डिंग की और फिर उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा.
अभिषेक ने इस मैच में 31 गेंदों पर 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और एक बार फिर भारत के सबसे बेहतरीन Batsman ़ साबित हुए. हालांकि सुपर ओवर के दौरान वे Batsman ी करने नहीं उतरे और उनकी जगह शुभमन गिल और Captain सूर्यकुमार यादव ने मैच खत्म किया.
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए इस सुपर फोर मुकाबले का अंत शुक्रवार देर रात हुआ और फाइनल sunday को होना है. ऐसे में Team India ने Saturday को अभ्यास सत्र न करने का फैसला लिया है. दूसरी ओर, पाकिस्तान ने Saturday शाम 6 से 9 बजे तक आईसीसी अकादमी में अभ्यास निर्धारित किया है.
मोर्केल ने कहा, लड़कों के लिए आराम सबसे अहम है. वे सभी बर्फ के बाथ ले रहे हैं और रिकवरी तुरंत शुरू हो गई है. सबसे अच्छी रिकवरी नींद से होती है और पैरों को आराम देने से मिलती है. कल सुबह खिलाड़ियों के लिए व्यक्तिगत पूल सेशन रखा जाएगा. उसके बाद मालिश और मानसिक रूप से खुद को बड़े मुकाबले के लिए तैयार करना अहम होगा.
उन्होंने आगे कहा, इतना कम समय है कि स्मार्ट तरीके से तैयारी करना ही महत्वपूर्ण होगा. लेकिन निश्चित तौर पर कोई नेट प्रैक्टिस नहीं होगी.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटिहार जिले में 406 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
नवरात्रि के गरबा में घुसा 'लव जिहाद' का मुद्दा, पोस्टर पर लिखा- 'बहन तू दुर्गा बन, काली बन...'
Swachh Shehar Jodi Initiative Launched : स्वच्छ शहर जोड़ी पहल की हुई शुरुआत, 72 मेंटर और लगभग 200 मेंटी शहरों को किया गया शामिल
बाकी है पावर का खेल! iPhone 17, Pixel 10 के बाद आने वाले हैं ये तगड़े फ्लैगशिप फोन
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री हुए शर्मिंदा... इमरान खान के भारत से संबंधों पर बयान देकर बुरे फंसे, पत्रकार ने लपेट दिया