श्रीनगर, 4 मई उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के हज यात्रियों के पहले जत्थे को श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से हरी झंडी दिखाई.
उपराज्यपाल ने तीर्थयात्रियों से बातचीत की और उन्हें सुरक्षित तीर्थयात्रा और वास्तव में संतुष्टिदायक आध्यात्मिक अनुभव के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश की शांति और समृद्धि और सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना की.
उपराज्यपाल ने कहा कि मैं पवित्र हज यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. दिव्य तीर्थयात्रा सर्वशक्तिमान की ओर से एक आह्वान और एक पोषित और जीवन भर का सपना है. केंद्र सरकार तीर्थयात्रियों और उनकी पवित्र तीर्थयात्रा की भलाई के लिए सर्वाेत्तम संभव व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
इस वर्ष, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर से लगभग 3622 तीर्थयात्री हज यात्रा करेंगे. श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 4 से 15 मई 2025 के बीच 11 उड़ानें संचालित करने वाला है जिससे जम्मू-कश्मीर से लगभग 3132 हज यात्री और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश से 242 हज यात्री सुविधा प्राप्त करेंगे. हज यात्रियों का स्वागत जेद्दा में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के महावाणिज्य दूतावास द्वारा किया जाएगा. उपराज्यपाल ने पवित्र तीर्थयात्रा के सफल आयोजन के लिए सभी हितधारकों के समर्थन को भी मान्यता दी और उसकी सराहना की. इस अवसर पर उमर अब्दुल्ला, मुख्यमंत्री; धीरज गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव; विजय कुमार बिधूड़ी, संभागीय आयुक्त कश्मीर; विधि कुमार बिरदी, आईजीपी कश्मीर; अक्षय लाबरू, उपायुक्त बडगाम और जम्मू-कश्मीर हज समिति के सदस्य, हवाई अड्डा प्राधिकरण, नागरिक और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
–
/ राधा पंडिता
You may also like
पंजाब किंग्स ने चोटिल मैक्सवेल की जगह मिच ओवेन को चुना
252 साल का हुआ भागलपुर, रंगारंग कार्यक्रमों की रही धूम
नालंदा जिले के पयर्टक स्थल हिरण्य पर्वत को ईको टूरिज्म हब बनाने को लेकर वन मंत्री ने दी 2.64 करोड़ रूपये की मंजुरी
नगर निगम के कबाड़ गोदाम में लगी आग, टला हादसा
सातवीं क्लास की सोशल साइंस की किताबों में मुग़लों के चैप्टर हटाने को लेकर छिड़ी बहस