लातेहार, 24 मई . लातेहार-लोहरदगा जिले की सीमा पर स्थित इचाबार जंगल में पुलिस और जेजेएमपी (झारखंड जन्म मुक्ति परिषद) नक्सलियों के बीच शनिवार की सुबह जमकर मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में जेजेएमपी का सुप्रीमो पप्पू लोहरा और प्रभात लोहरा की मौत हो गई है जबकि एक अन्य नक्सली घायल है.
मुठभेड़ में पुलिस के एक जवान को भी गोली लगी है, जिसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. पप्पू लोहरा 10 लाख रुपये का इनामी था जबकि प्रभात पर पांच लाख रुपये इनाम था. घटना की पुष्टि पलामू डीआईजी वाई एस रमेश ने की है.
बताया जाता है कि लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी नक्सलियों का दस्ता इचाबार जंगल में जमा है. सूचना के बाद पुलिस की टीम ने जंगल में सर्च अभियान चलाया. इसी दौरान पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हो गई जिसमें दो नक्सली मारे गए. फिलहाल पुलिस पूरे जंगल की घेराबंदी कर सर्च अभियान चला रही है.
—————
/ राजीव कुमार
You may also like
कूटनीतिक संवाद मुहिम : दो और प्रतिनिधिमंडल विदेशों के लिए रवाना
योगी सरकार की विधि विज्ञान प्रयोगशालाएं अपराधियाें को दिला रहीं सजा
रालोद के जिला अध्यक्ष बनने पर आचार्य नरेंद्र का हुआ जोरदार स्वागत, रालोद की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का किया आव्हान
24 मई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL से
आईपीएल: रजत पाटीदार और पैट कमिंस पर क्यों लगा जुर्माना