जलपाईगुड़ी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के नागराकाटा स्थित बामनडांगा तोंडू चाय बागान पूजा से पहले ही बंद कर दिया गया है। शुक्रवार सुबह बंद का नोटिस जारी किया गया। नतीजतन, मजदूर परेशान हो गए है।
बताया जा रहा है कि यह घटना पिछले गुरुवार को मजदूरों ने दो हफ़्ते के बकाया वेतन को लेकर असंतोष जाहिर किया था। उस दिन, तोंडू डिवीजन के मजदूरों का एक समूह कथित तौर पर बकाया भुगतान की मांग को लेकर बागान प्रबंधक को डिवीजन से बामनडांगा चाय बागान कारखाने तक वाहन से उतार कर पैदल ले गए थे। घटना के बाद आज बागान के गेट में बंद का नोटिस लटका दिया गया।
बामनडांगा तोंडू के एक अधिकारी ऋत्विक भट्टाचार्य ने कहा कि इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं था। हम क़ानून का सहारा ले रहे है। इस बीच, मजदूरों ने बागान को जल्द खोलने की मांग की है। बकाया वेतन के अलावा, मज़दूर समुदाय इस बात को लेकर भी चिंतित है कि पूजा बोनस का क्या होगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
अमूल की फ्रेंचाइजी से हर महीने कमाएं लाखों, जानें कैसे शुरू करें!
अपशब्दों का इस्तेमाल कांग्रेस नहीं, भाजपा की संस्कृति : तारिक अनवर
गणपति बप्पा के रंग में रंगी भाग्यश्री, बेटे संग पहुंची राजा लालबागचा मंदिर
फर्जी डोप टेस्ट मामले में लुधियाना पुलिस की कार्रवाई, 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
Gold Price Today : सोने की कीमतों में उछाल! क्या आप खरीदने की सोच रहे हैं? जानिए ताजा रेट्स