New Delhi, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) .
एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब जीतने के बावजूद भारत ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया.
सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली Team India ने एशिया कप का खिताब रिकॉर्ड नौवीं बार अपने नाम किया. लेकिन मैच के बाद की प्रस्तुति समारोह (पोस्ट-मैच सेरेमनी) विवादों में घिर गया. पाकिस्तान टीम ने अंतिम गेंद फेंके जाने के बाद करीब एक घंटे तक प्रस्तुति समारोह में देरी की. इस बीच, मोहसिन नक़वी ट्रॉफी और मेडल्स देने के लिए मौजूद थे.
प्रस्तुतकर्ता साइमन डूल ने घोषणा की थी कि नक़वी पाकिस्तान खिलाड़ियों को रनर-अप मेडल्स देंगे, लेकिन उनकी जगह बांग्लादेश के अमीनुल इस्लाम ने खिलाड़ियों को मेडल्स थमाए. नक़वी ने केवल रनर-अप चेक पाकिस्तान Captain सलमान आगा को सौंपा.
इसके बाद डूल ने बताया कि Indian खिलाड़ियों ने न तो मेडल्स और न ही ट्रॉफी लेने से सहमति जताई. इसके चलते समारोह अचानक समाप्त करना पड़ा. Indian खिलाड़ी इसके बाद केवल चैंपियंस बैनर के साथ जश्न मनाते हुए दिखाई दिए.
गौरतलब है कि फाइनल से पहले ही मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि Indian टीम पाकिस्तान बोर्ड प्रमुख से ट्रॉफी लेने से इनकार करेगी. टूर्नामेंट के दौरान भी Indian खिलाड़ियों ने पाकिस्तान खिलाड़ियों से पोस्ट-मैच हैंडशेक करने से परहेज़ किया था. यहां तक कि सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय पाक Captain सलमान को अभिवादन नहीं किया. फाइनल के बाद तिलक वर्मा और रिंकू सिंह ने भी हैंडशेक करने से दूरी बनाए रखी.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
Karur stampede: राहुल गांधी ने घटना के बाद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और टीवीके पार्टी के अध्यक्ष विजय से की बात, जाने क्या कहा...
दुर्गापूजा व दशहरा को लेकर मंडलायुक्त, डीआईजी, डीएम और एसएसपी ने किया पैदल गश्त
वीके मल्होत्रा का निधन, कभी पूर्व PM मनमोहन सिंह को हराया था चुनाव, जानिए कैसा रहा उनका राजनीतिक जीवन
Hardik Pandya को लेकर आई बुरी खबर, फाइनल के बाद इस सीरीज से भी हो सकते हैं बाहर
Petrol-Diesel Price: राजस्थान में आज इतनी तय हुई हैं औसत कीमतें