सिरसा, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने नशा तस्करों पर नकेल कसते हुए जिला के गांव नकौड़ा क्षेत्र से बुलेट मोटरसाइकिल सवार दाे लोगों को आठ किलोग्राम चूरापोस्त सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मोटरसाइकिल को भी अपने कब्जे में ले लिया है। रानियां थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल की एक टीम गांव नकौड़ा क्षेत्र में गश्त कर रही थी।
इसी दौरान घग्घर बांध के निकट बुलेट मोटरसाइकिल पर दो शख्स आते दिखाई दिए जो कि पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल को तेज गति से भगाने लगे। पुलिस ने शक के आधार पर उनका पीछा किया और दोनों को काबू कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 8 किलो 162 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान जितेंद्र सिंह व आशीष कुमार उर्फ भोलू निवासी रानियां के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ रानियां थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उधर पुलिस ने गांव चाहरवाला में एक घर में सेंध लगाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा नकदी भी बरामद की है। गांव चाहरवाला निवासी संदीप कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। अज्ञात व्यक्ति घर का ताला तोडक़र घरेलू सामान व नगद राशि चुरा ले गया था। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
You may also like
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भव्य ज्वाइनिंग कार्यक्रम आयोजित
सीएसजेएमयू के दीन दयाल शोध केंद्र में आयोजित हुआ दीक्षारम्भ संस्कार
योगी सरकार में 24 घंटे में बदले जा रहे है ट्रांसफार्मर : राजेन्द्र सिंह पटेल
कार अचानक बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान
जितेंद्र आव्हाड को निशाना बनाकर हमला करने की कोशिश : रोहित पवार